शिमला: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद देशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, राजधानी शिमला में भी आज विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित सभी कांग्रेस विधायकों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा पर राहुल गांधी को बदनाम करने और गुंडागर्दी के आरोप लगाए.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और लोगों के बीच यह पेश किया जा रहा है कि उन्होंने कोई गलत बयान दिया है. जबकि, रैलियों में अक्सर नेता एक दूसरे खिलाफ भाषण के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं. लेकिन इस तरह से बदनाम करने की मंशा से किसी के खिलाफ मामला बनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल राहुल गांधी के साथ खड़ा है और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आज यदि कोई नेता जनता की आवाज उठा रहा है तो वह राहुल गांधी हैं. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा की. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया है. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर राजनीतिक रोटियां सेकने के आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दोष को दोषी ठहराने की कोशिश की जा रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने आज यहां प्रदर्शन किया है और कांग्रेस राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है.
ये भी पढ़ें: MLA का कटा चालान तो सदन में एकजुट हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य, CM ने किया कमेटी के गठन का ऐलान