शिमला: गुजरात हाई कोर्ट में राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस ने आज देश भर में धरना प्रदर्शन किए. शिमला में भी कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस मुख्यालय के पास कार्टरोड पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे राहुल गांधी के साथ मजबूती से खडे हैं. जब तक उनको न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा.
शिमला में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: मानहानी केस में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाई कोर्ट ने खारिज की है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी फिर से धरना प्रदर्शन कर रही है. शिमला में भी आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्ट रोड पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में नारे बाजी की. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी डरो मत हम तुम्हारे साथ', 'स्वतंत्र देश में निरंकुश तानाशाही' जैसी तख्तियां हाथ में लिए भारी बारिश के बाबजूद प्रदर्शन किया.
राहुल गांधी के समर्थन में उतरी कांग्रेस: इस मौके पर कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता देवेंद्र बुशेहरी ने कहा कि कांग्रेस ने आज राहुल गांधी के समर्थन में पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की निचली आदालत में दोषी करार देने के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने हाई कोर्ट ने याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के इस फैसले को सही ठहया है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस ज्यादा कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जिस तरह से निचली अदालत का फैसला करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म की है, वह लोकतंत्र की हत्या है.
'लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी को कर रहे प्रताड़ित': देवेंद्र बुशेहरी ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार ईडी और सीबीआई के माध्यम से राहुल को डराया जा रहा है. राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ संसद में बोलते रहे हैं. यही वजह है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मसले पर विपक्ष पार्टियां कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन उनके नेताओं को भी संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा. संसद में मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को बाहर करने की धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है. जब तक राहुल गांदी की सदस्यता को बहाल नहीं किया जाता तब तक कांग्रेस आंदोलन जारी रखेगी. मानसून सत्र में भी कांग्रेस इस मसले को उठाएगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी.
'कांग्रेस हर मोर्चे पर लड़ेगी लड़ाई': हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी की याचिका खारिज होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि न्याय की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस एकजुटता के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है. राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का कोई भी षडयंत्र सफल होने वाला नहीं है.
'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं': प्रतिभा सिंह ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही आज देश की राजनीति में अस्थिरता पैदा कर रही हैं. राहुल गांधी को एक राजनैतिक षडयंत्र के तहत लोकसभा की सदस्यता से बाहर किया गया. देश में आज जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है. राहुल गांधी के संघर्ष की लड़ाई में देश-प्रदेश की कांग्रेस उनके साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. प्रदेश का एक एक पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ा हैं.
ये भी पढे़ं: गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, अब कैसे लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?
ये भी पढ़ें: लोस चुनाव 2019 के भाषण ने 2024 में उम्मीदवारी पर खड़ा किया संकट, सिलसिलेवार समझें, कब क्या हुआ
ये भी पढ़ें: मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को मोदी उपनाम मानहानि मामले में जल्द ही करना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का रुख: कानूनी विशेषज्ञ