शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी और सरकार में तालमेल बिठाने सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलीं. दोनों नेताओं ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक नगर निगम चुनाव सहित सगंठन से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया कि शिमला नगर निगम पर कांग्रेस पूर्ण बहुमत से काबिज होगी.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, उनका चयन गुण दोष के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीत की क्षमता रखने वालों को पूरा अधिमान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद शिमला नगर निगम का चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के लिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों व पदाधिकारियों को वार्ड वाइज जिम्मेदारियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन चुनावों के लिए पार्टी ने पहले ही विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया हैं.
रजनीश किमटा को अहम जिम्मेदारी: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा को शिमला नगर निगम चुनावों के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. रजनीश किमटा चुनाव अभियान पर पूरी नजर रख रखेंगे. इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय व कार्यसमिति के सदस्यों, प्रदेश मामलों के प्रभारी व चुनाव पर्यवेक्षकों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए उन्हें समन्वयक नियुक्त किया गया है. किमटा इस पूरे चुनाव पर केंद्रीय आलाकमान, पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे.
इसके अतिरिक्त पूर्व में गठित चुनाव प्रचार समिति में पूर्व महापौर आदर्श सूद, मनोज कुमार, जैनी प्रेम व चौपाल के सुरेंद्र शर्मा को भी अन्यों के समिति में शामिल किया गया है. इसी के साथ चुनाव नियंत्रण कक्ष में यशपाल तनाईक, ऊषा राठौर, संदीप कुमार, विनीता वर्मा व कैप्टन एस के सहगल को भी अन्यों के अतिरिक्त चुनाव नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं.