ETV Bharat / state

Mission 2022: BJP के बाद अब कांग्रेस ने कसी कमर, विस चुनावों को लेकर 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे कुलदीप राठौर

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:28 PM IST

हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. तीन उप चुनावों की हालांकि अभी तक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. जिसके बाद वह 2 दिन के कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे.

Kuldeep singh Rathore
कुलदीप सिंह राठौर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि चुनावों को लेकर अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुट गई है.

तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राठौर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. जिसके बाद वह 2 दिन के कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. कांग्रेस सचिव हिम कृष्ण हिमराल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 28 जून को दोपहर 12 बजे मंडी में जिला स्तरीय आक्रोश रैली में भाग लेंगे. इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे.

29 जून को कांगड़ा दौरा

जिसके बाद 29 जून को कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जहां पर सभी अग्रणी संगठनों व प्रमुखों व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. 30 जून को कांग्रेस अध्यक्ष 9 बजे फतेहपुर में कांगड़ा जिला अध्यक्ष और फतेहपुर ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे.

प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस की आक्रोश रैली

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार करेंगे और इसी दिन जिला स्तरीय भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की आक्रोश रैली में भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर इस दौरान फतेहपुर उप चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं के विचार भी सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- शिमला में चिट्टे और चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, बड़े तस्करों की तलाश में पुलिस

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि चुनावों को लेकर अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुट गई है.

तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राठौर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. जिसके बाद वह 2 दिन के कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. कांग्रेस सचिव हिम कृष्ण हिमराल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 28 जून को दोपहर 12 बजे मंडी में जिला स्तरीय आक्रोश रैली में भाग लेंगे. इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे.

29 जून को कांगड़ा दौरा

जिसके बाद 29 जून को कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जहां पर सभी अग्रणी संगठनों व प्रमुखों व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. 30 जून को कांग्रेस अध्यक्ष 9 बजे फतेहपुर में कांगड़ा जिला अध्यक्ष और फतेहपुर ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे.

प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस की आक्रोश रैली

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार करेंगे और इसी दिन जिला स्तरीय भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की आक्रोश रैली में भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर इस दौरान फतेहपुर उप चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं के विचार भी सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- शिमला में चिट्टे और चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, बड़े तस्करों की तलाश में पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.