ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस ने कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धाजंलि - हिमाचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उनके छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई. माचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वोरा के निधन से कांग्रेस ने अपने एक महान नेता को खो दिया.

Himachal Congress pays homage to late Congress leader Motilal Vora
हिमाचल कांग्रेस ने कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धाजंलि
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:55 PM IST

शिमलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उनके छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई.

पार्टी के समर्पित नेता थे मोतीलाल वोरा

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वोरा मधुर व्यक्तित्व वाले ऐसे नेता थे, जो संगठन के विभिन्न पदों पर रहे. उन्होंने कहा कि वोरा इंदिरा गांधी से राजीव गांधी तक के विश्वास पात्र थे.

उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित नेता थे, जिन्होंने पूरा जीवन सादगी में बीताते हुए पार्टी की सेवा में व्यतीत किया. गांधीवादी विचारधारा उनमें कूट-कूट कर भरी थी और यही कारण था कि वह सदैव मुस्कराते हुए पार्टी की सेवा में लगे रहते थे.

कांग्रेस ने खोया बड़ा नेता

राठौर ने कहा कि वोरा के निधन से कांग्रेस ने अपने एक महान नेता को खो दिया जिसकी क्षति पूर्ति कभी पूरी नहीं की जा सकेगी. इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, एनएसयूआई अध्यक्ष छत्र सिंह ठाकुर ने भी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्हें याद किया.

शिमलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उनके छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई.

पार्टी के समर्पित नेता थे मोतीलाल वोरा

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वोरा मधुर व्यक्तित्व वाले ऐसे नेता थे, जो संगठन के विभिन्न पदों पर रहे. उन्होंने कहा कि वोरा इंदिरा गांधी से राजीव गांधी तक के विश्वास पात्र थे.

उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित नेता थे, जिन्होंने पूरा जीवन सादगी में बीताते हुए पार्टी की सेवा में व्यतीत किया. गांधीवादी विचारधारा उनमें कूट-कूट कर भरी थी और यही कारण था कि वह सदैव मुस्कराते हुए पार्टी की सेवा में लगे रहते थे.

कांग्रेस ने खोया बड़ा नेता

राठौर ने कहा कि वोरा के निधन से कांग्रेस ने अपने एक महान नेता को खो दिया जिसकी क्षति पूर्ति कभी पूरी नहीं की जा सकेगी. इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, एनएसयूआई अध्यक्ष छत्र सिंह ठाकुर ने भी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्हें याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.