ETV Bharat / state

रजनी पाटिल ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा- महामारी के दौरान चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल - पीपीई किट का भ्रष्टाचार

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने स्वास्थ्य अधिकारी के लेन-देन के मामले में हुई गिरफ्तारी पर जयराम सरकार पर निशाना साधा है. रजनी पाटिल ने कहा कि हेल्थ डायरेक्टर के वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि सरकार व सिस्टम ऊपर से नीचे तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.

Himachal Congress incharge Rajni Patil
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:35 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारी के लेन-देन के मामले में हुई गिरफ्तारी पर कांग्रेस के जयराम सरकार पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि हेल्थ डायरेक्टर के वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि सरकार व सिस्टम ऊपर से नीचे तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.

कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि ताज्जुब यह है कि संवदेनहीनता की सारी हदें लांघते हुए सरकार के संरक्षण में महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप में घूस की पेशकश करने वाला कोई और नहीं सत्तासीन पार्टी का नेता बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर शुरू दिन से ही सरकार को आगाह करती आ रही है, लेकिन अब साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बजाय सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार को तरजीह दे रही है.

कोविड-19 के बीच स्वास्थ्य निदेशालय से करोड़ों की सप्लाई आर्डर लेने वाले आरोपी के तार सीधे तौर पर सत्तासीन पार्टी से जुड़े हैं. ऑडियो क्लिप के वायरल होते ही यह सपष्ट है कि ऑडियो में बेखौफ भ्रष्टाचार की सौदबाजी करने वाला बीजेपी नेता हेल्थ सिस्टम के साथ खरीद मामलों में लाइजनिंग करता था और अब डायरेक्टर को हिरासत में लिए जाने के बाद सत्तासीन पार्टी का दामन दागदार हुआ है.

पाटिल बोली कि आयुर्वेदिक दवा खरीद घोटाला हो या विश्वविद्यालय घोटाला हो सरकार शुरू दिन से ही भ्रष्टाचार के घोटालों में घिरी हुई है. इससे पहले केंद्र के बड़े नेता के रिश्तेदार पर पीपीई किट का भ्रष्टाचार चर्चा में है और शायद उसी तर्ज पर अब हिमाचल की डबल इंजन वाली सरकार भी सिलसिलेवार इस सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार में लगी हुई है.

कोविड संकट के दौरान हिमाचल के हर जिला में रिक्वायरमेंट के नाम पर मनमर्जी की खरीदों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जिनमें फर्जी थर्मामीटर तक खरीदे गए हैं व अन्य कई बिना जरूरत के सामान भी खरीदे गए हैं.

रजनी पाटिल ने कही कि की अब कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेता भी अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में कटघरे में खड़ा किए हुए हैं, लेकिन हैरानी यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी तक भी इस मामले पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ेंः कोविड-19 अपडेट हिमाचल में 200 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारी के लेन-देन के मामले में हुई गिरफ्तारी पर कांग्रेस के जयराम सरकार पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि हेल्थ डायरेक्टर के वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि सरकार व सिस्टम ऊपर से नीचे तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.

कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि ताज्जुब यह है कि संवदेनहीनता की सारी हदें लांघते हुए सरकार के संरक्षण में महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप में घूस की पेशकश करने वाला कोई और नहीं सत्तासीन पार्टी का नेता बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर शुरू दिन से ही सरकार को आगाह करती आ रही है, लेकिन अब साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बजाय सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार को तरजीह दे रही है.

कोविड-19 के बीच स्वास्थ्य निदेशालय से करोड़ों की सप्लाई आर्डर लेने वाले आरोपी के तार सीधे तौर पर सत्तासीन पार्टी से जुड़े हैं. ऑडियो क्लिप के वायरल होते ही यह सपष्ट है कि ऑडियो में बेखौफ भ्रष्टाचार की सौदबाजी करने वाला बीजेपी नेता हेल्थ सिस्टम के साथ खरीद मामलों में लाइजनिंग करता था और अब डायरेक्टर को हिरासत में लिए जाने के बाद सत्तासीन पार्टी का दामन दागदार हुआ है.

पाटिल बोली कि आयुर्वेदिक दवा खरीद घोटाला हो या विश्वविद्यालय घोटाला हो सरकार शुरू दिन से ही भ्रष्टाचार के घोटालों में घिरी हुई है. इससे पहले केंद्र के बड़े नेता के रिश्तेदार पर पीपीई किट का भ्रष्टाचार चर्चा में है और शायद उसी तर्ज पर अब हिमाचल की डबल इंजन वाली सरकार भी सिलसिलेवार इस सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार में लगी हुई है.

कोविड संकट के दौरान हिमाचल के हर जिला में रिक्वायरमेंट के नाम पर मनमर्जी की खरीदों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जिनमें फर्जी थर्मामीटर तक खरीदे गए हैं व अन्य कई बिना जरूरत के सामान भी खरीदे गए हैं.

रजनी पाटिल ने कही कि की अब कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेता भी अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में कटघरे में खड़ा किए हुए हैं, लेकिन हैरानी यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी तक भी इस मामले पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ेंः कोविड-19 अपडेट हिमाचल में 200 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.