शिमला: हिमाचल में चुनाव प्रचार जोरों पर है और कांग्रेस के आता नेता भी प्रदेश की रैलियों में पहुंच रहे हैं. ये बात हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in charge Rajeev Shukla) ने सोमवार को शिमला में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने मंडी में प्रियंका गांधी की रैली को सफल करार देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी का हिमाचल प्रदेश से खास नाता रहा है. उन्होंने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रियंका ने अपने दु:ख भुलाकर हिमाचल की जनता से अपना दु:ख साझा किया है.
उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का सत्ता से बाहर जाना तय है. आज स्थिति ऐसी बन चुकी है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों को गली-गली जाकर प्रचार करना पड़ रहा है. राजीव शुक्ला ने हिमाचल भाजपा के बागी नेताओं की बगावत को सेमीफाइनल में भाजपा की आधी हार भी करार दिया. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने नाराज नेताओं को मना कर पार्टी में वापस ला दिया है, लेकिन BJP में बगावत चरम पर है. प्रदेश भर में भाजपा के 21 नेता अपनी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में इसे सेमीफाइनल के दौरान भाजपा की हार माना जाना चाहिए. (Rajeev Shukla on Himachal BJP).
उन्होंने दावा किया कि हिमाचल कांग्रेस सत्ता में दो तिहाई बहुमत के साथ वापसी कर रही है. राजीव शुक्ला ने हाल ही में सूचना निदेशक को चुनाव आयोग की ओर से हटाए जाने का भी मामला उठाया. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से भी आग्रह किया कि निष्पक्ष होकर अपना काम करें. उन्होंने कहा कि जो पक्षपात के साथ काम करेगा, उस पर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद कार्रवाई करेगी. शुक्ला ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस की लहर से भाजपा बौखला गई है और अब जनता के साथ केवल झूठे वादे कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा अब OPS देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. अगर सरकार की मंशा होती, तो सरकार में रहते कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर देती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में हिमाचल प्रदेश में प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है. जल्द अन्य बड़े नेता भी हिमाचल प्रदेश में प्रचार करते नजर आएंगे. (Himachal election 2022).
ये भी पढ़ें: रिवाज बदला तो सीएम जयराम लेकिन ताज बदला तो क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से होगा अगला मुख्यमंत्री ?