शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) में पार्टी से बागवत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की स्वीकृति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी के आदेशों की अवहेलना व प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के 6 नेताओं को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
निष्कासित नेताओं (Rebel Candidates of Congress in Himachal) में पच्छाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, सुलाह से पूर्व विधायक जगजीवन पाल, चौपाल से पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची, आनी से परस राम व जयसिंहपुर से सुशील कौल को पार्टी से निष्कासित (Himachal congress expelled six leaders from Party) कर दिया गया है.
बता दें कि पार्टी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है. हालांकि इन नेताओं को मनाने में दो दिन पार्टी के नेता जुटे रहे, लेकिन ये नेता नहीं माने और 29 अक्तूबर को नामांकन वापिस नहीं लिया. जिस पर पार्टी ने उन्हें निष्काषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चार्जशीट वेस्ट पेपर, हिमाचल में भाजपा को बगावत से कोई नुकसान नहीं: अविनाश राय खन्ना