ETV Bharat / state

6 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे संजय दत्त, उपचुनावों की तैयारियों का लेंगे जायजा - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त जयदीप सेवा 6 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शिमला पहुंचे. उन्होंने अनुसूचित जाति व अन्य विभागों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नाम का मुख्यमंत्री करार दिया है.

himachal congress co in charge sanjay dutt
हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त .
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 8:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. दोनों ही पार्टीयां उप चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त जयदीप सेवा 6 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शिमला पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने अनुसूचित जाति व अन्य विभागों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया. वहीं, शनिवार को नारकंडा से जनाक्रोश सप्ताह का शुभारंभ करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर लगाए आरोप

इसके अलावा वह जुब्बल कोटखाई और मंडी संसद क्षेत्र में 5 दिनों तक दौरे पर रहेंगे. जहां पर पार्टी के नेताओं से उप चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे. शिमला पहुंचते ही संजय दत्त ने केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए. संजय दत्त ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता प्रकट हो जाते हैं और अनेकों घोषणाएं करने लग जाते हैं जो केवल जुमले साबित होते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने फिर से नई घोषणा की है लेकिन पिछले चुनावों में जो 69 नेशनल हाईवे की घोषणा की थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई है और अब प्रदेश में नई घोषणाएं करके गए हैं. लेकिन अब हिमाचल की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

वीडियो रिपोर्ट.

'नाम के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर'

संजय दत्त ने कैबिनेट मंत्री द्वारा मुख्य सचिव के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नाम का मुख्यमंत्री करार दिया है. मुख्यमंत्री का न तो अफसरों पर और न ही अपने मंत्रियों पर कोई कंट्रोल है. मुख्यमंत्री के सामने जहां कुल्लू में अधिकारी एक दूसरे को थप्पड़ और जूते मारते हैं, वहीं कैबिनेट की बैठक में कुछ मंत्री अपने आपको सुपर चीफ मिनिस्टर समझते हैं. जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. इससे भाजपा सरकार का ही नहीं बल्कि हिमाचल का मजाक पूरे देश में बन रहा है.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद बड़ा फेरबदल, गुरदेव शर्मा बने कुल्लू के नए पुलिस कप्तान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. दोनों ही पार्टीयां उप चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त जयदीप सेवा 6 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शिमला पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने अनुसूचित जाति व अन्य विभागों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया. वहीं, शनिवार को नारकंडा से जनाक्रोश सप्ताह का शुभारंभ करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर लगाए आरोप

इसके अलावा वह जुब्बल कोटखाई और मंडी संसद क्षेत्र में 5 दिनों तक दौरे पर रहेंगे. जहां पर पार्टी के नेताओं से उप चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे. शिमला पहुंचते ही संजय दत्त ने केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए. संजय दत्त ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता प्रकट हो जाते हैं और अनेकों घोषणाएं करने लग जाते हैं जो केवल जुमले साबित होते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने फिर से नई घोषणा की है लेकिन पिछले चुनावों में जो 69 नेशनल हाईवे की घोषणा की थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई है और अब प्रदेश में नई घोषणाएं करके गए हैं. लेकिन अब हिमाचल की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

वीडियो रिपोर्ट.

'नाम के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर'

संजय दत्त ने कैबिनेट मंत्री द्वारा मुख्य सचिव के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नाम का मुख्यमंत्री करार दिया है. मुख्यमंत्री का न तो अफसरों पर और न ही अपने मंत्रियों पर कोई कंट्रोल है. मुख्यमंत्री के सामने जहां कुल्लू में अधिकारी एक दूसरे को थप्पड़ और जूते मारते हैं, वहीं कैबिनेट की बैठक में कुछ मंत्री अपने आपको सुपर चीफ मिनिस्टर समझते हैं. जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. इससे भाजपा सरकार का ही नहीं बल्कि हिमाचल का मजाक पूरे देश में बन रहा है.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद बड़ा फेरबदल, गुरदेव शर्मा बने कुल्लू के नए पुलिस कप्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.