ETV Bharat / state

सिंगल विंडो मीटिंग में 13 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी, लगभग 2161 व्यक्तियों को रोजगार की उम्मीद - investment in himachal news

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 15वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. इससे लगभग 509.86 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश और लगभग 2161 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. इससे यह पता चलता है कि सारे विश्व में आर्थिक मन्दी के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.

himachal
himachal
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:55 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 15वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

इससे लगभग 509.86 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश और लगभग 2161 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. इससे यह पता चलता है कि सारे विश्व में आर्थिक मन्दी के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.

प्राधिकरण द्वारा स्टार्च, ग्लूटन, जर्म, फाईबर के निर्माण के लिए मै. क्वालीटेक स्टार्च प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नम्बर 31-35, आईए गौंदपुर तहसील पांवटा सहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, ईवी चार्जर, लीथियम पैक्स, एलआई माडयूलज, सोलर सिस्टम/सोलर लाईटिंग सिस्टम आदि के निर्माण के लिए ओकाया पॉवर प्राइवेट लिमिटेड, गांव गुल्लरवाला, तहसील बददी जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, सिरप, इंजेक्शन, ऑइंटमेंट के निर्माण के लिए मै. डीप ग्रीन एयर मैन्यूफैक्चर्र प्राइवेट लिमिटेड आई ए पंडोगा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश.

टॉयलेट सोप और लिक्विड सोप के निर्माण के लिए मै. जय भवानी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, गांव चिनालमाजरा, तहसील बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, आईवी फ्लूयड के निर्माण के लिए ऑनेक्स बायोटेक यूनिट-2, गांव टाहलीवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, माल्टा स्पिरिट, कैटल फीड और सम्बन्धित उत्पादों के निर्माण के लिए मै. इयान मैक्लियोड डिस्टरलीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रीयल एरिया पंडोगा, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए नए प्रस्ताव स्वीकृत किए.

प्राधिकरण द्वारा टॉयलेट सोप, सूपी नुडल्ज, ग्लिसरीन, ग्लूकोविटा, सेफ वॉश, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, एलईडी बल्ब आदि के निर्माण के लिए विप्रो इन्टरप्राइजिज, प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर 77, ईपीआईपी चरण-1 झालमाजरी, तहसील बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, एमएस बिलेट, एमएस फ्लैट, ईआरडब्ल्यू पाईप्स, जीआई पाईप्स आदि के निर्माण के लिए एचएम स्टीलज लिमिटेड गांव जोहरोन, त्रिलोकपुर सड़क, तहसील कालाअम्ब, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, ऑयटमेंट और क्रीम के निर्माण के औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए मैट्रोक्राफ्ट यूनिचैम लैबस के निकट गांव काठा, तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश.

हैंडवॉश, टॉयलेट सोप के निर्माण के लिए गोदरेज कंजियूमर प्रोडक्ट लिमिटेड, प्लॉट नम्बर-85-88 ईपीआईपी चरण-2 गांव-थाना, तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, कार्टन, लेबल, लैमीटियूब, कारयुगेशन के निर्माण के लिए लियो डिजाइंज और पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड गांव बरसन, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश.

पीपी/पीई वोवन और लैनो बैगज, पीई लाईनर्ज, एचडीपीई बाटल्ज, पेपर बैगज, इंजेक्शन मोलडिड प्लास्टिक प्रोडक्टस आदि के उत्पादन के लिए तीसना टेक प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर-8 आईए काथा भटोलीकलां बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश टैबलेटस, कैप्सूलज, ऑयंटमेंटस, सीरप, एम्पोली, वियलज, फूड सप्लिमेंटस आदि के निर्माण के लिए पिनैकल लाईफ साईंस प्राइवेट लिमिटेड, गांव मणीपुरा तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 15वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

इससे लगभग 509.86 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश और लगभग 2161 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. इससे यह पता चलता है कि सारे विश्व में आर्थिक मन्दी के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.

प्राधिकरण द्वारा स्टार्च, ग्लूटन, जर्म, फाईबर के निर्माण के लिए मै. क्वालीटेक स्टार्च प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नम्बर 31-35, आईए गौंदपुर तहसील पांवटा सहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, ईवी चार्जर, लीथियम पैक्स, एलआई माडयूलज, सोलर सिस्टम/सोलर लाईटिंग सिस्टम आदि के निर्माण के लिए ओकाया पॉवर प्राइवेट लिमिटेड, गांव गुल्लरवाला, तहसील बददी जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, सिरप, इंजेक्शन, ऑइंटमेंट के निर्माण के लिए मै. डीप ग्रीन एयर मैन्यूफैक्चर्र प्राइवेट लिमिटेड आई ए पंडोगा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश.

टॉयलेट सोप और लिक्विड सोप के निर्माण के लिए मै. जय भवानी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, गांव चिनालमाजरा, तहसील बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, आईवी फ्लूयड के निर्माण के लिए ऑनेक्स बायोटेक यूनिट-2, गांव टाहलीवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, माल्टा स्पिरिट, कैटल फीड और सम्बन्धित उत्पादों के निर्माण के लिए मै. इयान मैक्लियोड डिस्टरलीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रीयल एरिया पंडोगा, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए नए प्रस्ताव स्वीकृत किए.

प्राधिकरण द्वारा टॉयलेट सोप, सूपी नुडल्ज, ग्लिसरीन, ग्लूकोविटा, सेफ वॉश, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, एलईडी बल्ब आदि के निर्माण के लिए विप्रो इन्टरप्राइजिज, प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर 77, ईपीआईपी चरण-1 झालमाजरी, तहसील बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, एमएस बिलेट, एमएस फ्लैट, ईआरडब्ल्यू पाईप्स, जीआई पाईप्स आदि के निर्माण के लिए एचएम स्टीलज लिमिटेड गांव जोहरोन, त्रिलोकपुर सड़क, तहसील कालाअम्ब, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, ऑयटमेंट और क्रीम के निर्माण के औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए मैट्रोक्राफ्ट यूनिचैम लैबस के निकट गांव काठा, तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश.

हैंडवॉश, टॉयलेट सोप के निर्माण के लिए गोदरेज कंजियूमर प्रोडक्ट लिमिटेड, प्लॉट नम्बर-85-88 ईपीआईपी चरण-2 गांव-थाना, तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, कार्टन, लेबल, लैमीटियूब, कारयुगेशन के निर्माण के लिए लियो डिजाइंज और पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड गांव बरसन, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश.

पीपी/पीई वोवन और लैनो बैगज, पीई लाईनर्ज, एचडीपीई बाटल्ज, पेपर बैगज, इंजेक्शन मोलडिड प्लास्टिक प्रोडक्टस आदि के उत्पादन के लिए तीसना टेक प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर-8 आईए काथा भटोलीकलां बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश टैबलेटस, कैप्सूलज, ऑयंटमेंटस, सीरप, एम्पोली, वियलज, फूड सप्लिमेंटस आदि के निर्माण के लिए पिनैकल लाईफ साईंस प्राइवेट लिमिटेड, गांव मणीपुरा तहसील बददी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.