ETV Bharat / state

CM Sukhu Health Update: एहतियातन ICU में शिफ्ट किए गए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सेहत ठीक लेकिन रिस्क नहीं लेना चाहती एम्स की टीम - CM Sukhu Health Update

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दिल्ली एम्स में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दिल्ली एम्स आकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का हालचाल जाना. जानें क्या है सीएम की हेल्थ अपडेट... (Himachal CM Health Update) (CM Sukhu Health Update)

Himachal CM Health Update
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 12:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत बेशक ठीक है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी नॉर्मल है, लेकिन एम्स के विशेषज्ञ उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यही कारण है कि एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईसीयू में शिफ्ट किया है. सोमवार देर शाम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी एम्स आकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की अपडेट ले चुके हैं. अशोक गहलोत ने सीएम की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एम्स की टीम ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की अपडेट दी.

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त होने पर उनका कुशलक्षेम जानने दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे।

    अस्पताल में सुक्खू जी के परिजनों से भेंट की।

    उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।@SukhuSukhvinder pic.twitter.com/oJtqKKUeoM

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम सुक्खू को क्यों रखा ICU में? दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. सीएम के सारे हेल्थ पैरामीटर्स दुरुस्त हैं. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग व उनकी टीम का मानना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को निगरानी के लिए आईसीयू में रखा जाना जरूरी है. हालांकि उनकी सेहत ठीक है और इन्फेक्शन भी कम हुआ है, लेकिन एम्स की टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के परिजनों सहित कांग्रेस के कुछ नेता भी एम्स में ही मौजूद हैं.

Himachal CM Health Update
सीएम सुक्खू से मिलने आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

शेयर किया जाखू मंदिर का वीडियो: इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सोशल मीडिया पेज पर मंगलवार को बजरंग बली के प्राचीन मंदिर जाखू का वीडियो अपने पन्ने पर शेयर किया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के फेसबुक पेज पर रील के जरिए जाखू मंदिर का वीडियो शेयर किया गया है. साथ ही लिखा गया है-सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना.

Himachal CM Health Update
शिमला का जाखू मंदिर

समर्थकों ने की स्वस्थ होने की कामना: उल्लेखनीय है कि भारत में बजरंग बली हनुमान जी को हर संकट से मुक्ति के लिए पूजा जाता है. हनुमान को मां जानकी ने अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता होने का वरदान दिया हुआ है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ समय पहले जाखू मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. साथ में उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर व कैबिनेट के सदस्यों सहित कांग्रेस नेता भी थे. उसी दौरान के वीडियो को रील के माध्यम से सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किया गया है. मुख्यमंत्री के समर्थक उस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Himachal CM Health Update
सीएम के सोशल मीडिया पेज पर जाखू मंदिर का वीडियो शेयर

6 अस्पताल में भर्ती सीएम सुक्खू: गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को देर रात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बिगड़ गई थी. पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें देर रात आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. सीएम को पेट में इन्फेक्शन हो गया था. आईजीएमसी के डॉक्टर्स ने सीएम को दिल्ली एम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से चेकअप करवाने की सलाह दी. जिसके बाद 27 अक्टूबर की सुबह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए. हालांकि सीएम की सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है, लेकिन डॉक्टर्स ने एहतियातन तौर पर सीएम को 30 अक्टूबर को देर रात आईसीयू में भर्ती कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Health Update: मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल, इन्फेक्शन भी हुआ कम, लेकिन अभी एम्स के डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत बेशक ठीक है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी नॉर्मल है, लेकिन एम्स के विशेषज्ञ उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यही कारण है कि एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईसीयू में शिफ्ट किया है. सोमवार देर शाम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी एम्स आकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की अपडेट ले चुके हैं. अशोक गहलोत ने सीएम की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एम्स की टीम ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की अपडेट दी.

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त होने पर उनका कुशलक्षेम जानने दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे।

    अस्पताल में सुक्खू जी के परिजनों से भेंट की।

    उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।@SukhuSukhvinder pic.twitter.com/oJtqKKUeoM

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम सुक्खू को क्यों रखा ICU में? दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. सीएम के सारे हेल्थ पैरामीटर्स दुरुस्त हैं. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग व उनकी टीम का मानना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को निगरानी के लिए आईसीयू में रखा जाना जरूरी है. हालांकि उनकी सेहत ठीक है और इन्फेक्शन भी कम हुआ है, लेकिन एम्स की टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के परिजनों सहित कांग्रेस के कुछ नेता भी एम्स में ही मौजूद हैं.

Himachal CM Health Update
सीएम सुक्खू से मिलने आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

शेयर किया जाखू मंदिर का वीडियो: इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सोशल मीडिया पेज पर मंगलवार को बजरंग बली के प्राचीन मंदिर जाखू का वीडियो अपने पन्ने पर शेयर किया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के फेसबुक पेज पर रील के जरिए जाखू मंदिर का वीडियो शेयर किया गया है. साथ ही लिखा गया है-सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना.

Himachal CM Health Update
शिमला का जाखू मंदिर

समर्थकों ने की स्वस्थ होने की कामना: उल्लेखनीय है कि भारत में बजरंग बली हनुमान जी को हर संकट से मुक्ति के लिए पूजा जाता है. हनुमान को मां जानकी ने अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता होने का वरदान दिया हुआ है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ समय पहले जाखू मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. साथ में उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर व कैबिनेट के सदस्यों सहित कांग्रेस नेता भी थे. उसी दौरान के वीडियो को रील के माध्यम से सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किया गया है. मुख्यमंत्री के समर्थक उस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Himachal CM Health Update
सीएम के सोशल मीडिया पेज पर जाखू मंदिर का वीडियो शेयर

6 अस्पताल में भर्ती सीएम सुक्खू: गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को देर रात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बिगड़ गई थी. पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें देर रात आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. सीएम को पेट में इन्फेक्शन हो गया था. आईजीएमसी के डॉक्टर्स ने सीएम को दिल्ली एम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से चेकअप करवाने की सलाह दी. जिसके बाद 27 अक्टूबर की सुबह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए. हालांकि सीएम की सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है, लेकिन डॉक्टर्स ने एहतियातन तौर पर सीएम को 30 अक्टूबर को देर रात आईसीयू में भर्ती कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Health Update: मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल, इन्फेक्शन भी हुआ कम, लेकिन अभी एम्स के डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Oct 31, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.