शिमला: साल 2023 के लिए हिमाचल प्रदेश के एक गांव को भारत का 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' चुना गया है. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने हिमाचल के किन्नौर जिले स्थित छितकुल गांव को देश का 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' के खिताब से नवाजा है. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मेजर शशांक गुप्ता को यह पुरस्कार दिया.
आदिवासी जिला किन्नौर के दूरदराज के छितकुल गांव को पर्यटन मंत्रालय ने इस साल का देश का सर्वश्रेष्ठ 'पर्यटन गांव' 2023 पुरस्कार के लिए चुना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मेजर शशांक गुप्ता ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा के नजदीक किन्नौर घाटी स्थित छितकुल 11,319 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. राजसी किन्नर कैलाश, एक तरफ से बहती बसपा नदी और बर्फ से ढके पहाड़ इस गांव का की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बीते कुछ सालों में छितकुल पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए एक हब के रूप में उभरा है. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट और ट्रेकर्स आने लगे हैं.
'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023' पुरस्कार के लिए मूल्यांकन सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधन, आर्थिक स्थिरता, पर्यावरण स्थिरता, शासन, स्वास्थ्य, सामाजिक स्थिरता, सुरक्षा और संरक्षा, सांस्कृतिक संसाधनों का प्रचार और पर्यटन विकास जैसे कई मापदंडों पर किया गया था. कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मेजर शशांक गुप्ता ने छितकुल को सर्वश्रेष्ठ गांव चुने जाने पर खुशी जताई. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करने का आह्वान किया है.