शिमला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद की पहली कैबिनेट मीटिंग सोमवार को होगी. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में कई अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी. इनमें से प्रमुख तौर पर सरकारी नौकरियों में गैर हिमाचलियों को प्राथमिकता देने के मसले पर बात होगी.
हाल ही में शिक्षा विभाग में गैर हिमाचली युवाओं के लिए नौकरी का रास्ता साफ होने का मामला प्रदेश भर में गूंजा था. उससे पहले राज्य सचिवालय में क्लर्क भर्ती में भी बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के मामले ने तूल पकड़ा था. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग में यह मामला चर्चा के लिए लाया जा रहा है.
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में क्लास थ्री व क्लास फोर पदों पर भर्तियों के लिए चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त करने के बाद आरंभ किए गए असेस्मेंट पैटर्न में भी बदलाव पर चर्चा होगी.
इस मामले में विगत गुरुवार को राज्य सरकार के मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में असेस्मेंट संबंधी कुछ गैर जरूरी बिंदुओं को हटाने पर बात हुई है. अब ये मामला कैबिनेट में डिस्कस होगा.
यहां बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में एक नोटिफिकेशन जारी कर केंद्र सरकार की तर्ज पर क्लास थ्री व क्लास फोर पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त की थी. साक्षात्कार की जगह कुछ मानक तय किए और उनके अनुसार अंक तय किए जा रहे थे.
इस पर कई सवाल उठ रहे हैं, लिहाजा प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है. कैबिनेट मीटिंग में इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के साथ कमियों और आगे निवेश को धरातल पर लाने के लिए रोडमैप पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न विभागों में कई पदों को भरने का फैसला लिया जाएगा. पंचायतों के परिसीमन को लेकर भी चर्चा संभावित है.