शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. विधानसभा उपचुनाव से पहले होने वाली इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की घोषणा हो सकती है. वहीं, डॉक्टरों की कमी से जुझ रहे प्रदेश मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की रिटायरमेंट उम्र को 65 से 68 साल करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.
वहीं, मेडिकल कॉलेज टांडा और आईजीएमसी में डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है. स्कूलों- कॉलेजों में पढ़ने वाले 9700 मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने का फैसला भी बैठक के दौरान लिया जा सकता है.