शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 2023-24 के लिए अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके अलावा बजट पेश करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है.
हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह ने बजट पेश करते हुए कहा कि मंडी एवं कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भू-अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संजौली और बद्दी से हेलीटैक्सी का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा.
टूरिज्म कैपिटल बनेगा कांगड़ा जिला: बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि कांगड़ा जिले को हिमाचल प्रदेश के 'Tourism Capital' के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए 'पर्यटक ग्राम' की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'ओल्ड एज होम' (Old Age Home) विकसित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 31 मार्च 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट, ई- वाहनों पर 50% सब्सिडी देगी सरकार
कांगड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आइस स्केटिंग रिंक एवं रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पॉन्ग डैम में वाटर स्पोर्ट्स, शिकारा, क्रूज, यॉट इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी. बनखण्डी में 300 करोड़ रुपये की लागत से चिड़ियाघर का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2023: हिमाचल की 'सेहत' पर खर्च होंगे 3139 करोड़
पर्यटन विकास योजना के तहत होंगे ये काम: ADB के माध्यम से 1,311 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, मंडी सहित अन्य जिलों में हेरिटेज साइट्स के सौन्दर्यीकरण, ईको टूरिज्म और पर्यटन सुविधाओं के लिए विभिन्न कार्य योजना तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा सीएम सुखविंदर सिंह ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास के लिए वाकनाघाट में 68 करोड़ रुपये से उत्कृष्ट केन्द्र के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.