ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: हिमाचल भाजपा ने गठित की चुनाव प्रबंधन समिति, सुरेश कश्यप होंगे अध्यक्ष

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकाय के चुनावों की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक के प्रतिनिधित्व और लोकसेवा के विचार पर काम करती है. प्रदेश बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

Himachal BJP constituted Election Management Committee for Panchayat elections
पंचायत चुनाव के लिए हिमाचल भाजपा ने गठित की चुनाव प्रबंधन समिति
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:39 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी ने पंचयाती राज चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस समिति में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जम्वाल को शामिल किया गया है.

इनको मिला जिम्मा

चुनाव प्रबंधन समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष और शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कवर और भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद सदस्य होंगी.

प्रदेश बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकाय के चुनावों की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक के प्रतिनिधित्व और लोकसेवा के विचार पर काम करती है. इन चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या में जीत कर आएं और पार्टी धरातल तक मजबूत हो इसके लिए प्रदेश नेतृत्व कार्यरत हैं. प्रदेश बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

संगठनात्मक जिलों में भी समिति गठित

हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि इसी प्रकार सभी संगठनात्मक जिलों में भी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. जिसमें 2017 के प्रत्याशी, जिला प्रभारी और सभी मंडलाध्यक्ष सदस्य बनाए गए हैं.

पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. जारी अधिसूना के अनुसार 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह 6 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः BJP के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेदारी, पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए करेंगे काम

शिमला: हिमाचल बीजेपी ने पंचयाती राज चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस समिति में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जम्वाल को शामिल किया गया है.

इनको मिला जिम्मा

चुनाव प्रबंधन समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष और शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कवर और भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद सदस्य होंगी.

प्रदेश बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकाय के चुनावों की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक के प्रतिनिधित्व और लोकसेवा के विचार पर काम करती है. इन चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या में जीत कर आएं और पार्टी धरातल तक मजबूत हो इसके लिए प्रदेश नेतृत्व कार्यरत हैं. प्रदेश बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

संगठनात्मक जिलों में भी समिति गठित

हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि इसी प्रकार सभी संगठनात्मक जिलों में भी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. जिसमें 2017 के प्रत्याशी, जिला प्रभारी और सभी मंडलाध्यक्ष सदस्य बनाए गए हैं.

पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. जारी अधिसूना के अनुसार 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह 6 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः BJP के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेदारी, पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए करेंगे काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.