शिमला: हिमाचल विधानसभा सत्र (Himachal assembly session) की अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश तेहरवीं विधानसभा का बारहवां सत्र सोमवार 2 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगा. राज्यपाल कार्यालय (governor office) की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
जानकारी के मुताबिक हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) में भी विधानसभा सत्र 2 से 13 अगस्त तक चलने का प्रस्ताव पास किया गया था. जिसपर अब राज्यपाल की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में कर्फ्यू (curfew) लगाया गया था, जिसके कारण पिछले विधानसभा सत्र में पूरी बैठकें नहीं हो पाई थीं. इस कारण इस बार का विधानसभा सत्र लंबा चलेगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर मलिमथ ने दिलवाई. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार के साथ पूरा सहयोग करूंगा. यहां की सरकार बेहतर कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ ने ली शपथ, बोले: सरकार के साथ करूंगा पूरा सहयोग