नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ये चर्चा नियम 67 के तहत होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी, लेकिन सीएम के संकल्प प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा बेशक प्राकृतिक है, लेकिन कहीं न कहीं मानवीय भूल भी स्वीकार करनी चाहिए. जयराम ने कहा कि बरसात के मौसम के पहले आपदा के संदर्भ में पहले स्टेट लेवल की मीटिंग होती थी, लेकिन इस बार इस मीटिंग नहीं हुई. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास लोगों को देने के लिए तिरपाल तक नहीं थे. नाचन के विधायक के खिलाफ तो तिरपाल मांगने पर FIR दर्ज की गई. इस FIR को निरस्त किया जाए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वे कृष्णा नगर गए तो वहां 2 महिलाओं ने बताया कि प्रशासन को 15 दिन पहले दो पेड़ों को काटने का आग्रह किया था, लेकिन प्रशासन ने अमल नहीं किया नतीजा आज पूरा कृष्णा नगर रहने लायक नहीं बचा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष आपदा की घड़ी में सरकार के साथ है. भाजपा ने हर संभव मदद की. जयराम ने कहा कि उन्होंने 3 बार केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और केंद्र की तरफ से मदद मिली.
Himachal Monsoon Session LIVE: हिमाचल विधानसभा का कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - Himachal Assembly Monsoon session
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Sep 18, 2023, 2:15 PM IST
|Updated : Sep 18, 2023, 7:12 PM IST
15:36 September 18
14:54 September 18
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास लोगों को देने के लिए तिरपाल तक नहीं थे.
14:53 September 18
विपक्ष का वॉकआउट
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ये सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है. विपक्ष नियम 66 के तहत कह रहा है कि इस समय आपदा से बड़ा विषय नहीं है. इस पर सारे काम रोककर चर्चा होनी चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि बेशक सरकार ने 102 के तहत संकल्प प्रस्ताव लाया है, लेकिन उनकी मंशा कुछ और है. 441 लोगों की जिंदगी चली गयी और उसे नियमों की परिधि में नहीं बांधना चाहिए, पूरे प्रदेश की जनता का भाव ये है कि सारे काम रोककर सदन चर्चा करे. संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि बेशक ये अहम विषय है. सरकारी संकल्प और विपक्ष के प्रस्ताव में फर्क है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है. सदन में शोर शराबा शुरू. हर्षवर्धन ने स्पीकर से आग्रह किया कि ऐसे में नियम 102 के तहत सरकारी संकल्प पर चर्चा होनी चाहिए. हर्षवर्धन ने कहा कि आपदा में अच्छा काम करने पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी तारीफ की है. विपक्ष नियम 67 के तहत चर्चा पर अड़ा हुआ है. स्पीकर ने कहा कि सदन के सारे काम को सस्पेंड कर 102 के तहत चर्चा शुरू की जाए. विपक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष की नारेबाजी के बीच सीएम सुखविंदर ने 102 के तहत चर्चा आरम्भ कर दी है. विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहा है. विपक्ष का वाक आउट.
14:32 September 18
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, स्पीकर ने रिजेक्ट किया विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव
विधायक विपिन परमार ने कहा कि मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जान व माल का व्यापक नुकसान हुआ है. ऐसे में सदन को सारा काम रोककर स्थगन प्रस्ताव के तहत आपदा पर चर्चा करनी चाहिए. स्पीकर ने कहा आज विपक्ष की तरफ से स्थगन प्रस्ताव मिला. ये प्रस्ताव 12 बजे के बाद मिला है. नियम 66 के तहत ये सूचना मिली है. प्रस्ताव में कहा गया कि सदन में सारे काम रोककर चर्चा की जाए. सीएम ने नियम 102 के तहत पहले ही सरकारी संकल्प लाया है. ऐसे में 67 नियम का औचित्य नहीं है. स्पीकर ने रिजेक्ट किया स्थगन प्रस्ताव. अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोल रहे हैं.
14:26 September 18
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र का आज पहला दिन है. 18 सितंबर से 25 सितंबर तक सदन की कार्यवाही चलेगी. सीएम सुक्खू ने पूर्व विधायक खूब राम के निधन पर शोक जताया. विपक्ष ने सदन में आपदा पर चर्चा करने की मांग की.
खूब राम की स्मृति में सदन में दो मिनेट का मौन रखा गया. प्रश्नकाल आरंभ होने से पहले विपक्ष ने आपदा पर चर्चा करने की रखी मांग. राकेश जम्वाल व विपिन परमार ने भी चर्चा की मांग की. नियम 67 के तहत चर्चा की मांग. विपिन परमार ने कहा कि मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जान व माल का व्यापक नुकसान हुआ है. ऐसे में सदन को सारा काम रोककर स्थगन प्रस्ताव के तहत आपदा पर चर्चा करनी चाहिए.
14:00 September 18
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र का आज से आगाज हो गया. सीएम सुक्खू, मंत्री सहित सभी विधायक और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सदन में मौजूद.
शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व विधायक खूब राम के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा खूब राम 1982, 1990 व 2012 में विधायक चुने गए. सीएम ने खूब राम की सेवाओं को याद किया. इसके अलावा सीएम ने आपदा में जान गंवाने वाले 441 लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. स्पीकर कुलदीप पठानिया ने भी खुद को शोक उद्गार में शामिल किया और कहा कि खूब राम की सेवाओं को हमेशा याद किया जाता रहेगा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी खूब राम के सियासी जीवन की चर्चा की और उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई.
आज पहला दिन है. मानसून सत्र को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी मंत्री और विधायक सदन पहुंच चुके हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी सदन पहुंचे चुके हैं. इस बार मानसून सत्र में हिमाचल में आई आपदा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु हो चुका है. इस बार 18 सितबंर से 25 सितंबर तक मानसून सत्र चलेगा.
15:36 September 18
14:54 September 18
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास लोगों को देने के लिए तिरपाल तक नहीं थे.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ये चर्चा नियम 67 के तहत होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी, लेकिन सीएम के संकल्प प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा बेशक प्राकृतिक है, लेकिन कहीं न कहीं मानवीय भूल भी स्वीकार करनी चाहिए. जयराम ने कहा कि बरसात के मौसम के पहले आपदा के संदर्भ में पहले स्टेट लेवल की मीटिंग होती थी, लेकिन इस बार इस मीटिंग नहीं हुई. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास लोगों को देने के लिए तिरपाल तक नहीं थे. नाचन के विधायक के खिलाफ तो तिरपाल मांगने पर FIR दर्ज की गई. इस FIR को निरस्त किया जाए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वे कृष्णा नगर गए तो वहां 2 महिलाओं ने बताया कि प्रशासन को 15 दिन पहले दो पेड़ों को काटने का आग्रह किया था, लेकिन प्रशासन ने अमल नहीं किया नतीजा आज पूरा कृष्णा नगर रहने लायक नहीं बचा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष आपदा की घड़ी में सरकार के साथ है. भाजपा ने हर संभव मदद की. जयराम ने कहा कि उन्होंने 3 बार केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और केंद्र की तरफ से मदद मिली.
14:53 September 18
विपक्ष का वॉकआउट
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ये सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है. विपक्ष नियम 66 के तहत कह रहा है कि इस समय आपदा से बड़ा विषय नहीं है. इस पर सारे काम रोककर चर्चा होनी चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि बेशक सरकार ने 102 के तहत संकल्प प्रस्ताव लाया है, लेकिन उनकी मंशा कुछ और है. 441 लोगों की जिंदगी चली गयी और उसे नियमों की परिधि में नहीं बांधना चाहिए, पूरे प्रदेश की जनता का भाव ये है कि सारे काम रोककर सदन चर्चा करे. संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि बेशक ये अहम विषय है. सरकारी संकल्प और विपक्ष के प्रस्ताव में फर्क है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है. सदन में शोर शराबा शुरू. हर्षवर्धन ने स्पीकर से आग्रह किया कि ऐसे में नियम 102 के तहत सरकारी संकल्प पर चर्चा होनी चाहिए. हर्षवर्धन ने कहा कि आपदा में अच्छा काम करने पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी तारीफ की है. विपक्ष नियम 67 के तहत चर्चा पर अड़ा हुआ है. स्पीकर ने कहा कि सदन के सारे काम को सस्पेंड कर 102 के तहत चर्चा शुरू की जाए. विपक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष की नारेबाजी के बीच सीएम सुखविंदर ने 102 के तहत चर्चा आरम्भ कर दी है. विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहा है. विपक्ष का वाक आउट.
14:32 September 18
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, स्पीकर ने रिजेक्ट किया विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव
विधायक विपिन परमार ने कहा कि मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जान व माल का व्यापक नुकसान हुआ है. ऐसे में सदन को सारा काम रोककर स्थगन प्रस्ताव के तहत आपदा पर चर्चा करनी चाहिए. स्पीकर ने कहा आज विपक्ष की तरफ से स्थगन प्रस्ताव मिला. ये प्रस्ताव 12 बजे के बाद मिला है. नियम 66 के तहत ये सूचना मिली है. प्रस्ताव में कहा गया कि सदन में सारे काम रोककर चर्चा की जाए. सीएम ने नियम 102 के तहत पहले ही सरकारी संकल्प लाया है. ऐसे में 67 नियम का औचित्य नहीं है. स्पीकर ने रिजेक्ट किया स्थगन प्रस्ताव. अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोल रहे हैं.
14:26 September 18
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र का आज पहला दिन है. 18 सितंबर से 25 सितंबर तक सदन की कार्यवाही चलेगी. सीएम सुक्खू ने पूर्व विधायक खूब राम के निधन पर शोक जताया. विपक्ष ने सदन में आपदा पर चर्चा करने की मांग की.
खूब राम की स्मृति में सदन में दो मिनेट का मौन रखा गया. प्रश्नकाल आरंभ होने से पहले विपक्ष ने आपदा पर चर्चा करने की रखी मांग. राकेश जम्वाल व विपिन परमार ने भी चर्चा की मांग की. नियम 67 के तहत चर्चा की मांग. विपिन परमार ने कहा कि मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जान व माल का व्यापक नुकसान हुआ है. ऐसे में सदन को सारा काम रोककर स्थगन प्रस्ताव के तहत आपदा पर चर्चा करनी चाहिए.
14:00 September 18
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र का आज से आगाज हो गया. सीएम सुक्खू, मंत्री सहित सभी विधायक और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सदन में मौजूद.
शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व विधायक खूब राम के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा खूब राम 1982, 1990 व 2012 में विधायक चुने गए. सीएम ने खूब राम की सेवाओं को याद किया. इसके अलावा सीएम ने आपदा में जान गंवाने वाले 441 लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. स्पीकर कुलदीप पठानिया ने भी खुद को शोक उद्गार में शामिल किया और कहा कि खूब राम की सेवाओं को हमेशा याद किया जाता रहेगा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी खूब राम के सियासी जीवन की चर्चा की और उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई.
आज पहला दिन है. मानसून सत्र को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी मंत्री और विधायक सदन पहुंच चुके हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी सदन पहुंचे चुके हैं. इस बार मानसून सत्र में हिमाचल में आई आपदा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु हो चुका है. इस बार 18 सितबंर से 25 सितंबर तक मानसून सत्र चलेगा.