ETV Bharat / state

अमित शाह के निशाने पर सोनिया-राहुल और प्रतिभा-विक्रमादित्य, हिमाचल में गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए अमित शाह की हर रैली में उनके निशाने पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह (Amit Shah on Vikramaditya Singh) रहे. पढ़ें पूरी खबर...

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:27 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए अमित शाह ने मंगलवार को एक के बाद एक रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान हर रैली में उनके निशाने पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह रहे. अमित शाह ने चंबा से लेकर करसोग व फिर शिमला तक हर रैली में कांग्रेस को मां-बेटे की पार्टी बताया. साथ ही अमित शाह ने राम मंदिर व भारतीय समाज की आस्था के केंद्र बिंदुओं बाबा काशीनाश कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर व केदार धाम का जिक्र किया. (Amit Shah on Congress) (Amit Shah on Vikramaditya Singh)

अमित शाह ने केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार के लाभ गिनाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ही विकास को तेज गति से आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने शिमला के कमलानगर यानी भट्ठाकुफर की रैली में केंद्र की मोदी सरकार व हिमाचल की जयराम सरकार के कई कार्य गिनाए. साथ ही राहुल गांधी से जवाब मांगा कि क्या उनके पास ऐसे विकास कार्यों की कोई लिस्ट है.

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. वे हिमाचल तो आएंगे नहीं, ऐसे में उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से ही जवाब देना चाहिए कि क्या उनके पास डबल इंजन के सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों जैसी कोई लिस्ट है. शाह ने कहा कि पर्वतमाला योजना, एम्स, एचपी शिवा प्रोजेक्ट, रेणुका बांध परियोजना, मेडिकल डिवाइस पार्क, अटल टनल सहित बल्क ड्रग पार्क जैसे काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य की जयराम सरकार के कारण संभव हुए हैं. शाह ने यह गिनाते हुए पूछा कि क्या राहुल बाबा के पास ऐसी कोई लिस्ट है.

अमित शाह ने अपने संबोधनों में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को घेरा. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने जो काम साठ साल में नहीं किए, वो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने आठ साल में कर दिखाए हैं. उन्होंने देवभूमि हिमाचल की जनता की आस्था को छुआ और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कारण ही देशवासी राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार होते देख रहे हैं. उन्होंने हिमाचल की वीर भूमि की छवि को भी स्मरण किया और कहा कि यहां की धरती वीर प्रसूता है. यहां की धरती को ही पहला परमवीर चक्र प्राप्त करने का गौरव हासिल है. अमित शाह अब बुधवार को हमीरपुर, धर्मशाला व सोलन में जनसभाएं करेंगे.

ये भी पढे़ं- क्या आपके पास नहीं है VOTER ID CARD? तो ऐसे डालें वोट

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए अमित शाह ने मंगलवार को एक के बाद एक रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान हर रैली में उनके निशाने पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह रहे. अमित शाह ने चंबा से लेकर करसोग व फिर शिमला तक हर रैली में कांग्रेस को मां-बेटे की पार्टी बताया. साथ ही अमित शाह ने राम मंदिर व भारतीय समाज की आस्था के केंद्र बिंदुओं बाबा काशीनाश कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर व केदार धाम का जिक्र किया. (Amit Shah on Congress) (Amit Shah on Vikramaditya Singh)

अमित शाह ने केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार के लाभ गिनाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ही विकास को तेज गति से आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने शिमला के कमलानगर यानी भट्ठाकुफर की रैली में केंद्र की मोदी सरकार व हिमाचल की जयराम सरकार के कई कार्य गिनाए. साथ ही राहुल गांधी से जवाब मांगा कि क्या उनके पास ऐसे विकास कार्यों की कोई लिस्ट है.

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. वे हिमाचल तो आएंगे नहीं, ऐसे में उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से ही जवाब देना चाहिए कि क्या उनके पास डबल इंजन के सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों जैसी कोई लिस्ट है. शाह ने कहा कि पर्वतमाला योजना, एम्स, एचपी शिवा प्रोजेक्ट, रेणुका बांध परियोजना, मेडिकल डिवाइस पार्क, अटल टनल सहित बल्क ड्रग पार्क जैसे काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य की जयराम सरकार के कारण संभव हुए हैं. शाह ने यह गिनाते हुए पूछा कि क्या राहुल बाबा के पास ऐसी कोई लिस्ट है.

अमित शाह ने अपने संबोधनों में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को घेरा. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने जो काम साठ साल में नहीं किए, वो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने आठ साल में कर दिखाए हैं. उन्होंने देवभूमि हिमाचल की जनता की आस्था को छुआ और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कारण ही देशवासी राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार होते देख रहे हैं. उन्होंने हिमाचल की वीर भूमि की छवि को भी स्मरण किया और कहा कि यहां की धरती वीर प्रसूता है. यहां की धरती को ही पहला परमवीर चक्र प्राप्त करने का गौरव हासिल है. अमित शाह अब बुधवार को हमीरपुर, धर्मशाला व सोलन में जनसभाएं करेंगे.

ये भी पढे़ं- क्या आपके पास नहीं है VOTER ID CARD? तो ऐसे डालें वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.