शिमला: सूरत की कोर्ट द्वारा एक मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने के बाद जमानत दी है. जिसको लेकर विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गया है. वीरवार को विधानसभा बजट सत्र में गई इसको लेकर भाजपा ने सदन में जमकर हंगामा किया भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को सदन में उठाया जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी देर तक बहस बाजी हुई. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने इसे कार्यवाही से हटा दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी सदन के सदस्य नहीं है ऐसे में उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है. Rahul Gandhi कांग्रेस के नेता है और उनके बारे में इस तरह की टिप्पणियां सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हर जगह राहुल गांधी नजर आता है जिस ढंग से राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा की है उसे राहुल गांधी जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में उभरे हैं और पूरे देश में सौंदर्य पूर्ण माहौल बना हुआ है उसे भाजपा का नेता परेशान है और कोई भी मौका उन पर टिप्पणी करने का नहीं छोड़ रहे हैं. वह हर चीज में फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. मामला कोर्ट का है और सदन में इस को लेकर चर्चा करना ठीक नहीं है.
बता दें Rahul Gandhi को कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने पर वीरवार को विधानसभा बजट सत्र के बीच में ही विपक्ष की ओर से इस मामले को उठाया गया जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी गहमागहमी भी देखने को मिली हालांकि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसे कार्रवाई से हटा दिया गया.