ETV Bharat / state

गुड़िया के गुनहगार का फैसला आज, शिमला की विशेष अदालत में अंतिम निर्णय के लिए लगा केस - हिमाचल प्रदेश न्यूज

शिमला की एक अदालत में गुड़िया के गुनहगार का केस अंतिम फैसले के लिए लगा है. आज यानी शुक्रवार 16 अप्रैल को शिमला की विशेष अदालत में दिन के किसी भी समय इस केस में कोई निर्णायक फैसला सुनाया जा सकता है.

gudiya rape and murder case, गुड़िया रेप और हत्या मामला
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:00 AM IST

शिमला: हिमाचल के लिए दुख और पीड़ा से भरे गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में आज फैसला संभव है. शिमला की एक अदालत में गुड़िया के गुनहगार का केस अंतिम फैसले के लिए लगा है.

आज यानी शुक्रवार 16 अप्रैल को शिमला की विशेष अदालत में दिन के किसी भी समय इस केस में कोई निर्णायक फैसला सुनाया जा सकता है. सीबीआई ने गुड़िया के गुनहगार अनिल उर्फ नीलू चरानी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

जुलाई 2017 में कोटखाई के दांदी जंगल में दुष्कर्म हुआ था

सीबीआई का दावा है कि अनिल के खिलाफ पुख्ता सुबूत हैं, जिन्हें वैज्ञानिक कसौटी पर भी कसा गया है. सीबीआई को भरोसा है कि अदालत इन सबूतों की रोशनी में सख्त फैसला देगी. गुड़िया के साथ जुलाई 2017 में ऊपरी शिमला के कोटखाई के दांदी जंगल में दुष्कर्म हुआ था.

दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पहले इस मामले की जांच हिमाचल पुलिस ने की थी. पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर राडार पर लिया और फिर अचानक से प्रेस वार्ता कर अपनी पीठ थपथपाई कि उसने केस सुलझा लिया है. हिमाचल पुलिस का भांडा जल्द ही फूट गया, जब एक कथित आरोपी सूरज की हवालात में मौत हो गई.

गुड़िया के परिजन सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं

उसके बाद जनता का आक्रोश फूटा और हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की सीबीआई जांच के आदेश जारी किए गए. सीबीआई ने हाईकोर्ट की निगरानी में जांच शुरू की और काफी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी तक पहुंची. हालांकि गुड़िया के परिजन सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि आरोपी एक से अधिक थे.

फिलहाल, सीबीआई ने मामले में जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और शिमला की विशेष अदालत में गवाहों के बयान दर्ज होने लगे. अब बहस के बाद सुनवाई पूरी हो चुकी है और ये केस अंतिम फैसले के लिए 16 अप्रैल को सुनवाई को लगा है.

ये भी पढ़ें- अनुबंध कर्मियों में निराशा, इंतजार बनकर रह गया सेवा अवधि घटाने का तोहफा सीएम के मुख से नहीं फूटा एक भी बोल

शिमला: हिमाचल के लिए दुख और पीड़ा से भरे गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में आज फैसला संभव है. शिमला की एक अदालत में गुड़िया के गुनहगार का केस अंतिम फैसले के लिए लगा है.

आज यानी शुक्रवार 16 अप्रैल को शिमला की विशेष अदालत में दिन के किसी भी समय इस केस में कोई निर्णायक फैसला सुनाया जा सकता है. सीबीआई ने गुड़िया के गुनहगार अनिल उर्फ नीलू चरानी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

जुलाई 2017 में कोटखाई के दांदी जंगल में दुष्कर्म हुआ था

सीबीआई का दावा है कि अनिल के खिलाफ पुख्ता सुबूत हैं, जिन्हें वैज्ञानिक कसौटी पर भी कसा गया है. सीबीआई को भरोसा है कि अदालत इन सबूतों की रोशनी में सख्त फैसला देगी. गुड़िया के साथ जुलाई 2017 में ऊपरी शिमला के कोटखाई के दांदी जंगल में दुष्कर्म हुआ था.

दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पहले इस मामले की जांच हिमाचल पुलिस ने की थी. पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर राडार पर लिया और फिर अचानक से प्रेस वार्ता कर अपनी पीठ थपथपाई कि उसने केस सुलझा लिया है. हिमाचल पुलिस का भांडा जल्द ही फूट गया, जब एक कथित आरोपी सूरज की हवालात में मौत हो गई.

गुड़िया के परिजन सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं

उसके बाद जनता का आक्रोश फूटा और हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की सीबीआई जांच के आदेश जारी किए गए. सीबीआई ने हाईकोर्ट की निगरानी में जांच शुरू की और काफी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी तक पहुंची. हालांकि गुड़िया के परिजन सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि आरोपी एक से अधिक थे.

फिलहाल, सीबीआई ने मामले में जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और शिमला की विशेष अदालत में गवाहों के बयान दर्ज होने लगे. अब बहस के बाद सुनवाई पूरी हो चुकी है और ये केस अंतिम फैसले के लिए 16 अप्रैल को सुनवाई को लगा है.

ये भी पढ़ें- अनुबंध कर्मियों में निराशा, इंतजार बनकर रह गया सेवा अवधि घटाने का तोहफा सीएम के मुख से नहीं फूटा एक भी बोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.