ETV Bharat / state

शिमला: हेल्प एज इंडिया ने बुजुर्गों और जरूरतमंदों को बांटे कंबल, राशन किट भी कराई मुहैया

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:14 PM IST

प्रदेश में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है. ऐसे में के सदस्य रवीश भारद्वाज में बताया कि हेल्प एज इंडिया ने प्रदेश भर में यह मुहिम शुरू की है कि सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को कंबल बांटे जाएंगे. हेल्प एज इंडिया ने शिमला के फागली और तिब्बतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को सर्दी के इस मौसम में राहत देने के लिए कंबल बांटे.

Help Age India.
हेल्प एज इंडिया ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.

शिमला: प्रदेश में बुजुर्गों के लिए कार्य कर रही संस्था हेल्प एज इंडिया ने शिमला के फागली और तिब्बतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को सर्दी के इस मौसम में राहत देने के लिए कंबल बांटे. हेल्प एज इंडिया के सदस्य फागली में घर-घर गए और वहां जरूरतमंद ओर गरीब परिवारों की मदद की. उन्होंने वहां जरूरत के हिसाब से लोगों को कंबल बांटे ओर उनकी सहायता की. तिबतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को 30 कंबल बांटे तो वहीं फागली में भी 60 गरीब परिवारों को कंबल बांटे गए.

हेल्प एज इंडिया ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.
हेल्प एज इंडिया ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.

प्रदेश भर में मुहिम की शुरुआत

हेल्प एज इंडिया के सदस्य रवीश भारद्वाज में बताया कि हेल्प एज इंडिया ने प्रदेश भर में यह मुहिम शुरू की है कि सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को कंबल बांटे जाएंगे. इसी मुहिम के तहत आज शिमला के फागली ओर तिबतीयन ओल्ड एज होम में कंबल वितरित किए गए है. सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि संस्था बुजुर्गों के लिए ही काम करती है ओर समय-समय पर इस तरह के काम करती है जिससे बुजुर्गों की मदद हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

6 हजार लोगों को राशन किट मुहैया

उन्होंने बताया कि कोविड 19 के कठिन दौर के बीच भी हेल्प एज इंडिया ने 6 हजार करीब लोगों को राशन किट मुहैया करवाई है. गरीब जरूरतमंद परिवारों के साथ ही बुजुर्गों को यह राशन किट दी गई है. इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस भी प्रदेश भर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं घरद्वार मुहैया करवाने के लिए चलाई जा रही है. इसमें डॉक्टर और कंपाउंडर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं और उन्हें दवाइयां भी मुहैया करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें: लाल किले पर झंडा लगाने की घटना को विक्रमादित्य ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दीप सिंधु को लेकर सनी देओल से किए सवाल

शिमला: प्रदेश में बुजुर्गों के लिए कार्य कर रही संस्था हेल्प एज इंडिया ने शिमला के फागली और तिब्बतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को सर्दी के इस मौसम में राहत देने के लिए कंबल बांटे. हेल्प एज इंडिया के सदस्य फागली में घर-घर गए और वहां जरूरतमंद ओर गरीब परिवारों की मदद की. उन्होंने वहां जरूरत के हिसाब से लोगों को कंबल बांटे ओर उनकी सहायता की. तिबतीयन ओल्ड एज होम में बजुर्गों को 30 कंबल बांटे तो वहीं फागली में भी 60 गरीब परिवारों को कंबल बांटे गए.

हेल्प एज इंडिया ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.
हेल्प एज इंडिया ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.

प्रदेश भर में मुहिम की शुरुआत

हेल्प एज इंडिया के सदस्य रवीश भारद्वाज में बताया कि हेल्प एज इंडिया ने प्रदेश भर में यह मुहिम शुरू की है कि सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को कंबल बांटे जाएंगे. इसी मुहिम के तहत आज शिमला के फागली ओर तिबतीयन ओल्ड एज होम में कंबल वितरित किए गए है. सर्दियों के इस मौसम में बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि संस्था बुजुर्गों के लिए ही काम करती है ओर समय-समय पर इस तरह के काम करती है जिससे बुजुर्गों की मदद हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

6 हजार लोगों को राशन किट मुहैया

उन्होंने बताया कि कोविड 19 के कठिन दौर के बीच भी हेल्प एज इंडिया ने 6 हजार करीब लोगों को राशन किट मुहैया करवाई है. गरीब जरूरतमंद परिवारों के साथ ही बुजुर्गों को यह राशन किट दी गई है. इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस भी प्रदेश भर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं घरद्वार मुहैया करवाने के लिए चलाई जा रही है. इसमें डॉक्टर और कंपाउंडर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं और उन्हें दवाइयां भी मुहैया करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें: लाल किले पर झंडा लगाने की घटना को विक्रमादित्य ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दीप सिंधु को लेकर सनी देओल से किए सवाल

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.