ETV Bharat / state

शिमला: संजौली हेलीपोर्ट से मई में शुरू होगी हेलीटैक्सी सेवा, पर्यटकों को मिलेगी सुविधा - Sanjauli Heli taxi service News

करीब 14 करोड़ की लागत से संजौली-ढली बाईपास पर हेलीपोर्ट का काम चल रहा है. संजौली हेलीपोर्ट से मई माह से सेवाएं शुरू हो जाएंगी. आपातकाल सेवा सहित सैलानियों की सहूलियत के लिए शिमला शहर के बीच में हेलीपोर्ट बनाने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है.

heli taxi service
हेलीटैक्सी सेवा हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:08 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली हेलीपोर्ट में मई से हेलीटैक्सी की सेवा शुरू हो जाएगी. चंडीगढ़, धर्मशाला और कुल्लू से शिमला हेलीकाप्टर से आने-जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी. अभी जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से हेलीटैक्सी की उड़ानें हो रही हैं. संजौली हेलीपोर्ट का करीब दो माह का निर्माण कार्य बाकी है. अप्रैल तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

करीब 14 करोड़ की लागत से संजौली-ढली बाईपास पर हेलीपोर्ट का काम चल रहा है. आपातकाल सेवा सहित सैलानियों की सहूलियत के लिए शिमला शहर के बीच में हेलीपोर्ट बनाने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है.

हेलीकाप्टर की लैंडिंग का ट्रायल सफल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रोजेक्ट की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. बीते दिनों यहां हेलीकाप्टर की लैंडिंग का ट्रायल भी सफल हो चुका है. प्रदेश सरकार का राजधानी शिमला में अपना हेलीपोर्ट न होने के चलते अभी सेना के अनाडेल मैदान में ही मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरता है. संजौली हेलीपोर्ट बनने से सरकार के साथ-साथ सैलानियों को भी सुविधा होगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों आरसीएस उड़ान-2 के तहत हेलीपोर्ट के निर्माण से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि जिला मण्डी के कंगनीधार, जिला कुल्लू के सासे, जिला सोलन के बद्दी और जिला शिमला के रामपुर व शिमला में हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को इनका शीघ्र लाभ मिल सके और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा दी जा सकें.

हेलीपोर्ट सेवा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कंगनीधार, बद्दी और रामपुर हेलीपोर्ट के निर्माण का कार्य एजेंसी को सौंप दिया है, जबकि शिमला और सासे हेलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है. उन्होंने निष्पादन एजेंसियों को इन सभी हेलीपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए क्योंकि इससे न केवल पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी बल्कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा. राज्य सरकार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आवश्यकतानुसार प्रस्तावित हेलीपोर्ट को अपेक्षित सुरक्षा प्रदान करेगी.

पवन हंस लिमिटेड से सीएम जयराम ने किया आग्रह

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में इन सभी हेलीपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए पवन हंस लिमिटेड से अपनी एक तकनीकी टीम शिमला भेजने का आग्रह किया. उन्होंने पवन हंस लिमिटेड से उड़ान-2 के तहत शामिल हेलीपोर्ट के लिए एक परिचालन एवं प्रबन्धन योजना प्रस्तुत करने के लिए भी कहा. मुख्यमंत्री ने उड़ान-1 के तहत दिल्ली-शिमला-दिल्ली रूट पर एलायंस की हवाई सेवाएं बहाल करने और इन्हें नियमित रूप से संचालित करने का भी आग्रह किया.

पढ़ें: 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने भी साधे गजब के निशाने

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली हेलीपोर्ट में मई से हेलीटैक्सी की सेवा शुरू हो जाएगी. चंडीगढ़, धर्मशाला और कुल्लू से शिमला हेलीकाप्टर से आने-जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी. अभी जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से हेलीटैक्सी की उड़ानें हो रही हैं. संजौली हेलीपोर्ट का करीब दो माह का निर्माण कार्य बाकी है. अप्रैल तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

करीब 14 करोड़ की लागत से संजौली-ढली बाईपास पर हेलीपोर्ट का काम चल रहा है. आपातकाल सेवा सहित सैलानियों की सहूलियत के लिए शिमला शहर के बीच में हेलीपोर्ट बनाने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है.

हेलीकाप्टर की लैंडिंग का ट्रायल सफल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रोजेक्ट की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. बीते दिनों यहां हेलीकाप्टर की लैंडिंग का ट्रायल भी सफल हो चुका है. प्रदेश सरकार का राजधानी शिमला में अपना हेलीपोर्ट न होने के चलते अभी सेना के अनाडेल मैदान में ही मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरता है. संजौली हेलीपोर्ट बनने से सरकार के साथ-साथ सैलानियों को भी सुविधा होगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों आरसीएस उड़ान-2 के तहत हेलीपोर्ट के निर्माण से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि जिला मण्डी के कंगनीधार, जिला कुल्लू के सासे, जिला सोलन के बद्दी और जिला शिमला के रामपुर व शिमला में हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को इनका शीघ्र लाभ मिल सके और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा दी जा सकें.

हेलीपोर्ट सेवा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कंगनीधार, बद्दी और रामपुर हेलीपोर्ट के निर्माण का कार्य एजेंसी को सौंप दिया है, जबकि शिमला और सासे हेलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है. उन्होंने निष्पादन एजेंसियों को इन सभी हेलीपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए क्योंकि इससे न केवल पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी बल्कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा. राज्य सरकार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आवश्यकतानुसार प्रस्तावित हेलीपोर्ट को अपेक्षित सुरक्षा प्रदान करेगी.

पवन हंस लिमिटेड से सीएम जयराम ने किया आग्रह

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में इन सभी हेलीपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए पवन हंस लिमिटेड से अपनी एक तकनीकी टीम शिमला भेजने का आग्रह किया. उन्होंने पवन हंस लिमिटेड से उड़ान-2 के तहत शामिल हेलीपोर्ट के लिए एक परिचालन एवं प्रबन्धन योजना प्रस्तुत करने के लिए भी कहा. मुख्यमंत्री ने उड़ान-1 के तहत दिल्ली-शिमला-दिल्ली रूट पर एलायंस की हवाई सेवाएं बहाल करने और इन्हें नियमित रूप से संचालित करने का भी आग्रह किया.

पढ़ें: 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने भी साधे गजब के निशाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.