शिमलाः कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोमवार को आईजीएमसी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कोरोना की चल रही दूसरी लहर को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीएमसी हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसके चलते यहां पर मरीजों की संख्या भी अधिक रहती है. ऐसे में यहां पर कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए.
कोरोना के मरीजों को पेश न आए कोई दिक्कत
मंत्री ने कहा कि अगर आईजीएमसी शिमला में स्टाफ और अन्य चीजों की कमी है तो उसकी 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भेजी जाए. अस्पताल में अतिरिक्त बिस्तारों का भी प्रावधान किया जाए, ताकि कोरोना के मरीजों को भर्ती करने में कोई दिक्कतें न आए. मंत्री ने कहा कि आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए दवाइयां, ऑक्सीजन व भोजन की पूरी व्यवस्था है. आगामी दिनों में कोरोना के मरीज बढ़ने पर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने आईजीएमसी में अधिकारियों को आदेश दिए कि कोविड वार्ड में वरिष्ठ डॉक्टर्स भी समय-समय पर विजिट करें और मरीजों को इसका पता चले इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों से बात करें. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: MC पालमपुर में हार पर बोले CM जयराम- ज्यादा खुश न हो कांग्रेस, आगामी उप चुनाव में BJP की जीत तय