शिलाईः पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद विजयी प्रत्याशी आगे की गतिविधियों में जुट गए हैं. प्रदेश भर में विजयी प्रधान लोगों से मिलकर आभार व्यक्त कर रहे हैं और आगे की प्राथमिकता गिना रहे हैं. वहीं, पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत प्रधानों और उप-प्रधानों के शपथ समारोह के पश्चात गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत शिलाई की प्रधान शीला नेगी ने पंचायत कार्यालय में उप-प्रधान और वार्ड मेम्बर सहित पंचायत कार्यालय में हवन किया.
पंचायत प्रधान शीला नेगी ने कहा कि यदि हम मिलकर विकास योजनाएं बनाएं तो पंचायत में निश्चित तौर पर विकास होगा. इस दौरान पंचायत उप-प्रधान कपिल शर्मा, वार्ड सदस्य और अत्तर नेगी, हितेंद्र नेगी, कपिल देसाई, जवाहर देसाई, दौलत राम, रामभज नेगी और ओमप्रकाश तोमर मौजूद रहे.
पंचायतीराज चुनाव से पहले 389 नई पंचायतों का गठन
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुआ और इसके बाद शुक्रवार 22 जनवरी को मतों की गणना की गई. पंचायतीराज चुनाव से पहले 389 नई पंचायतों का गठन किया गया था. अब प्रदेश में बनी नई पंचायतों के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए गए हैं. इस कार्य को एक महीने के भीतर पूरा करने को कहा गया है.
नए पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश
नई पंचायतों को सुचारु रूप से चलाने के लिए पंचायत भवन बनना जरूरी है. सरकार ने नई पंचायतों के पंचायत घर बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए हैं. बता दें कि नई बनी किसी भी पंचायत में पंचायत घर उपलब्ध नहीं है.
पंचायतों को पहले चरण में जारी होंगे 5 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार पहले चरण में भवन के निर्माण कार्य के लिए हर पंचायत को पांच लाख रुपये की धनराशि जारी की जाएगी. एक पंचायत भवन के निर्माण और उसमें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कम से कम 25 लाख रुपये तक की राशि खर्च होगी. फिलहाल प्रदेश में कुल 3615 पंचायतों में से 3226 में पंचायत घर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल