शिमला: बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया मर्डर केस में फिर से सुनवाई मंगलवार को डबल बेंच कोर्ट जस्टिस अनूप चिटकारा के अदालत में हुई. जज ने मामले में अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद निर्धारित की है.
गौरतलब है की गुड़िया के परिजनों ने सीबीआई जांच से असंतुष्ट थे और मामले में फिर से जांच करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन जज ने अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद रखी है.
गौरतलब है की गुड़िया चार जुलाई 2017 को स्कूल से घर लौटने के बाद से लापता हो गई थी और छह जुलाई की सुबह उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोटखाई पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की कस्टोडियल मौत हो गई थी.
आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था
इसके बाद लोगों के दवाब के बीच यह मामला सीबीआई को सौंपा गया. इसके लिए राज्य सरकार खुद हाईकोर्ट गई थी और वहां अर्जी लगाकर मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया था. इसके बाद सीबीआई ने सूरज की हत्या के आरोप में प्रदेश पुलिस के आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था.
सीबीआई ने मामले एक चिरानी को गिरफ्तार किया है जो जेल में है, लेकिन परिजनों व अन्य संस्थाओं ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए मामले में फिर से जांच करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट