शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों, विशेष तौर पर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-अजहा के शुभ अवसर पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने त्योहार मनाने के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासियों से कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और मास्क पहनना सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
राज्यपाल ने अपने संदेश में सभी मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशहाल एवं समृद्ध जीवन की कामना की. उन्होंने सभी के लिए खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अजहा सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है और यह त्योहार समाज में शांति, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से राज्य की प्रगति, समृद्धि और शांति के लिए मिल-जुलकर कार्य करने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा ईश्वर के प्रति त्याग और निष्ठा का त्योहार है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार प्रेम और भाईचारे के बंधन को अधिक मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में आसान नहीं बीजेपी की डगर, बागियों को मनाने में छूटे पसीने