ETV Bharat / state

राज्यपाल ने उद्योगपतियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मजदूरों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का किया आग्रह - औद्योगिक प्रतिनिधियों

कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बीबीएन के उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन में उद्योगों में आ रही परेशानियों की जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का उपयोग और सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करने पर जोर दिया.

Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बीबीएन के उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन में आ रही परेशानियों का जायजा लेते हुए.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:31 PM IST

शिमला: कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि परिप्रेक्ष्य में कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बीबीएन के उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल ने लॉकडाउन में औद्योगिक गतिविधियों में आ रही परेशानियों की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में औद्योगिक घरानों का काफी योगदान रहा है और उद्योगपतियों ने मजदूरों की सहायता कर सरकार का काफी सहयोग किया है.

इसके साथ ही, श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का औद्योगिक क्षेत्रों में पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर काम करने की आवश्यकता है, जिससे राज्य का आर्थिक विकास भी बना रहें.

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों के सुचारू कार्यान्वयन और उन्हें राहत देने के लिए हर संभव सहयोग कर रही है. इस दिशा में उन्होंने बद्दी प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का उपयोग और सेनिटाइजेशन के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया.

बंडारू दत्तात्रेय ने हर श्रमिक के स्वास्थ्य व यात्रा का पूरा ब्यौरा रखने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि इकाइयों में रोजगार कम नहीं होना चाहिए और न ही मजदूरों को निकाला जाना चाहिए. औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल को प्रदेश सरकार की ओर से दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

शिमला: कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि परिप्रेक्ष्य में कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बीबीएन के उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल ने लॉकडाउन में औद्योगिक गतिविधियों में आ रही परेशानियों की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में औद्योगिक घरानों का काफी योगदान रहा है और उद्योगपतियों ने मजदूरों की सहायता कर सरकार का काफी सहयोग किया है.

इसके साथ ही, श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का औद्योगिक क्षेत्रों में पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर काम करने की आवश्यकता है, जिससे राज्य का आर्थिक विकास भी बना रहें.

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों के सुचारू कार्यान्वयन और उन्हें राहत देने के लिए हर संभव सहयोग कर रही है. इस दिशा में उन्होंने बद्दी प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का उपयोग और सेनिटाइजेशन के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया.

बंडारू दत्तात्रेय ने हर श्रमिक के स्वास्थ्य व यात्रा का पूरा ब्यौरा रखने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि इकाइयों में रोजगार कम नहीं होना चाहिए और न ही मजदूरों को निकाला जाना चाहिए. औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल को प्रदेश सरकार की ओर से दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.