शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को परिवार सहित शिमला-कालका तक रेलकार के सफर का आनंद लिया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस दौरान बड़ोग रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया और इस ऐतिहासिक स्टेशन के बारे में जानकारी हासिल की.
बड़ोग रेलवे स्टेशन के बारे में राज्यपाल ने ली जानकारी
स्टेशन अधीक्षक धर्मदत्त उपाध्याय ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर वसन्था बंडारू का स्वागत किया. राज्यपाल ने कार्यालय भवन और सुरंग का दौरा किया और यहां से सम्बन्धित जानकारी ली. कार्यालय भवन 1902 में निर्मित किया गया था. धर्मदत्त उपाध्याय ने राज्यपाल को बड़ोग स्टेशन की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि और कर्नल बड़ोग और ब्रिटिश अधिकारी हरिंगटन के बारे में जानकारी दी.
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रहते रेल मार्गों के संवर्धन की दिशा में किया काम
राज्यपाल ने नेल्स टोकन उपकरण प्रणाली को भी देखा, जिसकी मदद से रेल चलाई जाती है. राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि जब वह केंद्रीय रेल राज्यमंत्री थे, तो धरोहर रेल मार्गों के संवर्धन की दिशा में कार्य किया. शिमला-कालका रेलमार्ग अंतर्राष्ट्रीय धरोहर है और यह सही अर्थों में आकर्षण का केंद्र है.
बड़ोग रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता
राज्यपाल ने बड़ोग रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था और रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को और विकसित किया जाना चाहिए तथा अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें. इससे राज्य में पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें: यहां आज भी पारंपरिक फसल 'जौ' का आपात समय के लिए किया जाता है भंडारण