ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज की भागेदारी जरूरी: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय - शिमला लेटेस्ट न्यूज

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल और यहां के पड़ोसी राज्य नशीले पदार्थों की बुराई में फंस चुके हैं. इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए पुलिस और कानून व्यवस्था तो काम करती ही है साथ ही में समाज को भी सक्रिय भागीदार निभानी चाहिए. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामाजिक भागेदारी सबसे महत्वपूर्ण है.

Breaking News
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:27 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामाजिक भागेदारी सबसे महत्वपूर्ण है. हिमाचल और यहां के पड़ोसी राज्य नशीले पदार्थों की बुराई में फंस चुके हैं. इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए पुलिस और कानून व्यवस्था तो काम करती ही है साथ ही में समाज को भी सक्रिय भागीदार निभानी चाहिए.

वे राजभवन से प्रदेश पुलिस और आबाकारी विभाग के कानून प्रवर्तन अधिकारियों की प्रशिक्षण सबंधी दो दिवसीय कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र के ड्रग और क्राइम के दक्षिण एशिया कार्यालय नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है.

प्रदेश सरकार ने अपने विजन डॉक्यूमेंट, 2017 के उद्देश्य की पूर्ति करते हुए इस बहुआयामी चुनौती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशीली दवाओं से उत्पन्न चुनौतियों से पूरी तरह से निपटने के लिए हि.प्र. नशा निवारण बोर्ड के रूप में देश का पहला संस्थागत तंत्र गठित किया गया है. जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने सम्बन्धित एजेंसियों के प्रदर्शन के प्रभावी समन्यव और निगरानी के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं.

उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि राज्य ड्रग संबंधी अपराधों का पता लगाने और प्रदेश में जन जागरूकता उत्पन्न करने और नशीली दवाओं के उपचार और पुनर्वास सुविधाओं की स्थापना के अलावा भारी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त करने में अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अधिकारी यूएनओडीसी से जुड़े व्यापक रूप से अनुभवी संकाय द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी का पूरा लाभ उठाएंगे.

इससे पूर्व, दक्षिण एशिया में यूएनओडीसी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि सर्गेई कपिनोस ने राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यूएनओडीसी को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को ड्रग्स और ट्रैफिकिंग जैसे अपराधों से होने वाली समस्याओं और खतरों का सामना करने में सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है.

नई दिल्ली में स्थित दक्षिण एशिया के लिए यूएनओडीसी का क्षेत्रीय कार्यालय छः देशों को कवर करता है और इन अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि अभी, विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जिससे देश के बहुत से क्षेत्र प्रभावित है.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामाजिक भागेदारी सबसे महत्वपूर्ण है. हिमाचल और यहां के पड़ोसी राज्य नशीले पदार्थों की बुराई में फंस चुके हैं. इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए पुलिस और कानून व्यवस्था तो काम करती ही है साथ ही में समाज को भी सक्रिय भागीदार निभानी चाहिए.

वे राजभवन से प्रदेश पुलिस और आबाकारी विभाग के कानून प्रवर्तन अधिकारियों की प्रशिक्षण सबंधी दो दिवसीय कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र के ड्रग और क्राइम के दक्षिण एशिया कार्यालय नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है.

प्रदेश सरकार ने अपने विजन डॉक्यूमेंट, 2017 के उद्देश्य की पूर्ति करते हुए इस बहुआयामी चुनौती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशीली दवाओं से उत्पन्न चुनौतियों से पूरी तरह से निपटने के लिए हि.प्र. नशा निवारण बोर्ड के रूप में देश का पहला संस्थागत तंत्र गठित किया गया है. जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने सम्बन्धित एजेंसियों के प्रदर्शन के प्रभावी समन्यव और निगरानी के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं.

उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि राज्य ड्रग संबंधी अपराधों का पता लगाने और प्रदेश में जन जागरूकता उत्पन्न करने और नशीली दवाओं के उपचार और पुनर्वास सुविधाओं की स्थापना के अलावा भारी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त करने में अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अधिकारी यूएनओडीसी से जुड़े व्यापक रूप से अनुभवी संकाय द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी का पूरा लाभ उठाएंगे.

इससे पूर्व, दक्षिण एशिया में यूएनओडीसी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि सर्गेई कपिनोस ने राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यूएनओडीसी को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को ड्रग्स और ट्रैफिकिंग जैसे अपराधों से होने वाली समस्याओं और खतरों का सामना करने में सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है.

नई दिल्ली में स्थित दक्षिण एशिया के लिए यूएनओडीसी का क्षेत्रीय कार्यालय छः देशों को कवर करता है और इन अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि अभी, विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जिससे देश के बहुत से क्षेत्र प्रभावित है.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.