ETV Bharat / state

राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ की बैठक, कहा- कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को तैयार रहें सभी विश्वविद्यालय - Bandaru Dattatreya meeting with Universities VC

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुलपतियों ने यूजीसी द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर विश्वविद्यालय में शिक्षण और गैर-शिक्षण गतिविधियों की वर्तमान स्थिति के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण और पिछले एक वर्ष में किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कोविड देखभाल गतिविधियों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी का भी ब्यौरा दिया.

Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
author img

By

Published : May 3, 2021, 7:37 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए. राज्यपाल ने आदेश दिए कि सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन भी करें और शिक्षण अनुसूचि को भी प्राप्त करने के प्रयास करें.

कुलपतियों ने वर्तमान परिस्थिति से निपटने के दिए सुझाव

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुलपतियों ने यूजीसी द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर विश्वविद्यालय में शिक्षण और गैर-शिक्षण गतिविधियों की वर्तमान स्थिति के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण और पिछले एक वर्ष में किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कोरोना को लेकर देखभाल गतिविधियों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी का भी ब्यौरा दिया. सभी कुलपतियों ने इस अवसर पर वर्तमान परिस्थिति से निपटने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

टीकाकरण अभियान को तेजी दी जानी चाहिए: राज्यपाल

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. युवा टीकाकरण और मास्क के उपयोग अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने और कोविड से बचाव से संबंधित अन्य जानकारी साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. कोविड महामारी से लड़ने में टीकाकरण एक प्रभावी हथियार साबित हो रहा है और इस अभियान को तेजी दी जानी चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को जिला रेडक्राॅस के माध्यम से भी जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे आने को कहा.

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अधिक सुदृढ़ करने की जरूरत

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाना चाहिए और प्रयास किए जाएं कि यह कार्य निर्बाध रूप से जारी रहे. उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों से आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने और शोध, नवीनीकरण व प्रौद्योगिकी को एक-दूसरे के साथ बांटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज में कोविड महामारी के कारण तनाव के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए विश्वविद्यालय स्तर पर परामर्श सुविधा बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर कृषि और बागवानी विश्वविद्यालय किसानों की सहायता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए. राज्यपाल ने आदेश दिए कि सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन भी करें और शिक्षण अनुसूचि को भी प्राप्त करने के प्रयास करें.

कुलपतियों ने वर्तमान परिस्थिति से निपटने के दिए सुझाव

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुलपतियों ने यूजीसी द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर विश्वविद्यालय में शिक्षण और गैर-शिक्षण गतिविधियों की वर्तमान स्थिति के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण और पिछले एक वर्ष में किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कोरोना को लेकर देखभाल गतिविधियों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी का भी ब्यौरा दिया. सभी कुलपतियों ने इस अवसर पर वर्तमान परिस्थिति से निपटने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

टीकाकरण अभियान को तेजी दी जानी चाहिए: राज्यपाल

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. युवा टीकाकरण और मास्क के उपयोग अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने और कोविड से बचाव से संबंधित अन्य जानकारी साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. कोविड महामारी से लड़ने में टीकाकरण एक प्रभावी हथियार साबित हो रहा है और इस अभियान को तेजी दी जानी चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को जिला रेडक्राॅस के माध्यम से भी जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे आने को कहा.

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अधिक सुदृढ़ करने की जरूरत

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाना चाहिए और प्रयास किए जाएं कि यह कार्य निर्बाध रूप से जारी रहे. उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों से आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने और शोध, नवीनीकरण व प्रौद्योगिकी को एक-दूसरे के साथ बांटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज में कोविड महामारी के कारण तनाव के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए विश्वविद्यालय स्तर पर परामर्श सुविधा बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर कृषि और बागवानी विश्वविद्यालय किसानों की सहायता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.