शिमला: कोरोना महामारी के बीच रविवार को देशभर में पूरे उत्साह के साथ दशहरा मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने लोगों को दशहरे की बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दशहरा उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह उत्सव प्रदेश के लोगों के जीवन में प्रसन्नता, शांति एवं खुशहाली लाएगा.
-
बुराई पर अच्छाई एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ, प्रभु श्री राम से ऐसी प्रार्थना करता हूँ।#विजयादशमी pic.twitter.com/DJv18PzkKp
">बुराई पर अच्छाई एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 25, 2020
यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ, प्रभु श्री राम से ऐसी प्रार्थना करता हूँ।#विजयादशमी pic.twitter.com/DJv18PzkKpबुराई पर अच्छाई एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 25, 2020
यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ, प्रभु श्री राम से ऐसी प्रार्थना करता हूँ।#विजयादशमी pic.twitter.com/DJv18PzkKp
साथ ही, सीएम जयराम ठाकुर ने भी दशहरे के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कामना की कि यह उत्सव हिमाचल प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि लाएगा.
दशहरा यानी विजय दशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हर साल शारदीय नवरात्र के समाप्त होने के साथ ही दशमी तिथि पर यह त्योहार मनाया जाता है.