शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी डाॅ. दादी हृदयमोहिनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है.
समाज सेवा और आध्यात्मिक क्षेत्र में हृदयमोहिनी का अमूल्य योगदान
जयराम ठाकुर ने कहा कि दादी हृदयमोहिनी का समाज सेवा और आध्यात्मिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है. उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और ब्रह्मा कुमारी परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
राज्यपाल व्यक्त किया दुःख
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी डाॅ. दादी हृदयमोहिनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. डाॅ. दादी हृदयमोहिनी को दादी गुलजार के रूप में जाना जाता है. उनका आज प्रातः मुंबई के सैफी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख दादी गुलजार जी ने निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. उन्होंने कहा कि वह एक महान योगी के रूप में जानी जाती थी और राज योग के प्राचीन उपदेशों, मूल्यों और आध्यात्मिक सिद्धांतों को जीने और सिखाने के लिए प्रतिबद्ध थीं.
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं