ETV Bharat / state

CM वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के लिए आम जनता से मांगे गए सुझाव, विजेता को मिलेगा इनाम - Mass program Himachal Pradesh

पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर सीएम जयराम हिमाचल की जनता से जुड़ने के लिए एक वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से माह में एक बार प्रसारित होगा.

anil khachi
anil khachi
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:13 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की जनता की आशाओं, आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को जानने के लिए जयराम सरकार की ओर से एक और कोशिश की जा रही है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संकट में भी मुख्यमंत्री जयराम वर्चुअली प्रदेशवासियों के संपर्क में रहे. इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं. यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से माह में एक बार प्रसारित होगा.

इस कार्यक्रम में प्रदेशवासियों से जुड़ी बातों का जिक्र किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए प्रदेश में आम नागरिक अपने सुझाव साझा कर सकते हैं. विशेष है कि यह कार्यक्रम 'मन की बात' की तर्ज पर आयोजित होगा. ऐसे में प्रदेशवासी राज्य में हुई घटनाओं, प्रेरणादायक कार्यों या हिमाचल सरकार के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में अपने सुझाव साझा कर सकते हैं.

इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य का आम नागरिक मुख्यमंत्री तक अपने व्यक्तिगत विचार पहुंचा सकता है. निश्चित तौर पर कार्यक्रम आमजन के लिए सहायक सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग और हिमाचल माईगव द्वारा किया जाएगा.

राज्य सरकार ने इस ऑनलाइन यानी वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के आकर्षक नाम के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. आकर्षक नाम सुझाने वाले प्रतिभागी को मुख्यमंत्री 5,000 रुपये की राशि बतौर इनाम प्रदान करेंगे. सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2020 तय की गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे माईगव से कार्यक्रम का नाम अवश्य साझा करें और इससे संबंधित सुझाव दें.

पढ़ें: बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

शिमला: हिमाचल प्रदेश की जनता की आशाओं, आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को जानने के लिए जयराम सरकार की ओर से एक और कोशिश की जा रही है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संकट में भी मुख्यमंत्री जयराम वर्चुअली प्रदेशवासियों के संपर्क में रहे. इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं. यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से माह में एक बार प्रसारित होगा.

इस कार्यक्रम में प्रदेशवासियों से जुड़ी बातों का जिक्र किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए प्रदेश में आम नागरिक अपने सुझाव साझा कर सकते हैं. विशेष है कि यह कार्यक्रम 'मन की बात' की तर्ज पर आयोजित होगा. ऐसे में प्रदेशवासी राज्य में हुई घटनाओं, प्रेरणादायक कार्यों या हिमाचल सरकार के कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में अपने सुझाव साझा कर सकते हैं.

इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य का आम नागरिक मुख्यमंत्री तक अपने व्यक्तिगत विचार पहुंचा सकता है. निश्चित तौर पर कार्यक्रम आमजन के लिए सहायक सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग और हिमाचल माईगव द्वारा किया जाएगा.

राज्य सरकार ने इस ऑनलाइन यानी वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के आकर्षक नाम के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. आकर्षक नाम सुझाने वाले प्रतिभागी को मुख्यमंत्री 5,000 रुपये की राशि बतौर इनाम प्रदान करेंगे. सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2020 तय की गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे माईगव से कार्यक्रम का नाम अवश्य साझा करें और इससे संबंधित सुझाव दें.

पढ़ें: बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.