शिमलाः कोरोना की वजह से देश प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. हिमाचल प्रदेश संगीत छात्र कल्याण संगठन ने हिमाचल सरकार से कॉलेज में तबला वादकों की नियुक्ति करने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष डॉ. मदन झालटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में लगभग 7 कॉलेज में ही तबला वादक कार्यरत हैं. वहीं, दूसरे महाविद्यालयों में तबला वादक के पद रिक्त पड़े हुए हैं. हिमाचल प्रदेश संगीत छात्र कल्याण संगठन ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि महाविद्यालयों में खाली पड़े तबला वादकों के पद जल्द से जल्द भरे जाएं.
ऑनलाइन बैठक में हुई चर्चा
कोरोना संकटकाल के बीच हिमाचल प्रदेश संगीत कल्याण छात्र संगठन के से जुड़े युवाओं ने ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में प्रशिक्षण और डिग्री डिप्लोमा कर बेरोजगार युवाओं को पेश आ रही समस्या पर चर्चा हुई. बैठक में युवाओं ने तबला वादकों की अनदेखी की बात कही. कोरोना की कारण प्रदेश भर में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में सरकार के सामने जल्द से जल्द युवाओं को रोजगार की मांग की जा रही है.
महाविद्यालय में भरे जाएं तबला वादक के पद
हिमाचल प्रदेश संगीत छात्र संगठन का कहना है कि एक महाविद्यालय में कम से कम एक तबला वादक का पद भरा जाए, ताकि प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके.