ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 22 दिसंबर से होंगी सर्दियों की छुट्टियां, सरकार ने किया है शेड्यूल में बदलाव - shimla news

प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर से ही होंगी. सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

government notification on vacation in summer schools
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टी पर सरकारी अधिसूचना
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:15 PM IST

शिमला: प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर से ही होंगी. सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इस बार चार और छुट्टियां इसमें जोड़ी गई हैं जिसकी मांग शिक्षक संघ की ओर से की जा रही थी. अब शेड्यूल के मुताबिक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का अवकाश 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा. प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहले जहां सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर से 31 सितंबर तक होती थी. लेकिन अब अप्रैल माह में मिलने वाले 4 दिनों के अवकाश को भी सर्दियों की छुट्टियों में ही शामिल कर दिया गया है.

बता दें कि इस मांग को लेकर शिक्षक संघ ने कुछ दिनों पहले प्रधान शिक्षा सचिव से भी मुलाकात की थी. जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. यही वजह है कि सर्दियों के अवकाश में चार दिन अवकाश के और जोड़ दिए गए हैं, लेकिन सर्दियों की छुट्टियों में चार छुट्टियां जोड़ने के निर्णय पर हिमाचल राज्य अध्यापक संघ ने असहमति जताई है. संघ ने अब मांग की है कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में चार दिन का यह अतिरिक्त अवकाश 1 जनवरी से 4 जनवरी तक दिया जाए.

संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि इस बारे में शिष्टमंडल 21 दिसंबर को शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेगा और इनकी छुट्टियों को रद्द करने की मांग करेगा.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: CAA पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर पूर्व CM ने जताई चिंता, बोले- कानून पर होना चाहिए पुर्निवचार

शिमला: प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर से ही होंगी. सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इस बार चार और छुट्टियां इसमें जोड़ी गई हैं जिसकी मांग शिक्षक संघ की ओर से की जा रही थी. अब शेड्यूल के मुताबिक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का अवकाश 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा. प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहले जहां सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर से 31 सितंबर तक होती थी. लेकिन अब अप्रैल माह में मिलने वाले 4 दिनों के अवकाश को भी सर्दियों की छुट्टियों में ही शामिल कर दिया गया है.

बता दें कि इस मांग को लेकर शिक्षक संघ ने कुछ दिनों पहले प्रधान शिक्षा सचिव से भी मुलाकात की थी. जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. यही वजह है कि सर्दियों के अवकाश में चार दिन अवकाश के और जोड़ दिए गए हैं, लेकिन सर्दियों की छुट्टियों में चार छुट्टियां जोड़ने के निर्णय पर हिमाचल राज्य अध्यापक संघ ने असहमति जताई है. संघ ने अब मांग की है कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में चार दिन का यह अतिरिक्त अवकाश 1 जनवरी से 4 जनवरी तक दिया जाए.

संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि इस बारे में शिष्टमंडल 21 दिसंबर को शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेगा और इनकी छुट्टियों को रद्द करने की मांग करेगा.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: CAA पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर पूर्व CM ने जताई चिंता, बोले- कानून पर होना चाहिए पुर्निवचार

Intro:प्रदेश की ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर से ही होंगी। सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी की गई इस अधिसूचना में सर्दियों के अवकाश में ग्रीष्मकालीन स्कूलों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इस बार 4 और छुट्टियां इसमें जोड़ी गई है जिसकी मांग संघ की ओर से की जा रही थी। अब जो शेड्यूल ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का रहेगा उसमें 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश रहेगा।


Body:प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहले जहां सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर से 31 सितंबर तक होती थी। वहीं अब जो छुट्टियों में बदलाव किया गया है इसमें उक्त स्कूलों के लिए अप्रैल माह में ना मिलने वाले 4 दिनों के अवकाश को भी सर्दियों की छुट्टियों में ही शामिल कर दिया गया है। बता दें कि इस मांग को लेकर शिक्षक संघ ने कुछ दिनों पहले प्रधान शिक्षा सचिव से भी मुलाकात की थी। उनसे यह मांग की थी कि अप्रैल माह में छुट्टियों का शेड्यूल जारी होने के चलते उन्हें चार अवकाश नहीं मिल पाए हैं। अब इस अवकाश को उन्होंने सर्दियों की छुट्टियों में शामिल करने की मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है और यही वजह है कि सर्दियों के अवकाश में 4 दिन ओर अवकाश के जोड़ दिए गए थे।


Conclusion:अब जब सर्दियों की छुट्टियों में 4 छुट्टियां एड की गई है उसमें हिमाचल राज्य अध्यापक संघ ने असहमति जताई है। संघ ने अब मांग की है कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में यह चार दिन का यह अतिरिक्त अवकाश 1 जनवरी से 4 जनवरी तक दिया जाए। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि इस बारे में शिष्टमंडल 21 दिसंबर को शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेगा और इन कि छुट्टियों को रद्द करने की मांग करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.