शिमलाः हिमाचल प्रदेश छात्र संसद की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक रविवार को संजौली कॉलेज में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष डॉ. वीर विक्रम सिंह ने की. बैठक में छात्र संसद की गवर्निंग काउंसिल का पुनर्गठन किया गया.
इस बैठक में सर्वसम्मति से कमल ठाकुर को राज्य महासचिव, भगत सिंह को राज्य संयुक्त सचिव, दिक्षा ठाकुर व अजय भारद्धाज को राज्य जनसंपर्क अधिकारी और अरूण कौशल को राज्य कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में पांच जिला के समन्वयक भी चुने गए. जिसमें कुल्लू से पुनीत शमा, कागंड़ा ललित भारद्वाज, सिद्धांत सह जिला समवयक, शिमला से हैदर अली, सोलन से सौरव कौंडल और मंडी से हितेश को जिला समन्वयक चुना गया.
इसके अतिरिक्त अंकित ठाकुर कार्यकारी समिति के प्रधान कोषाध्यक्ष, धीरज काल्टा राणनीति योजना समिति के अध्यक्ष और निशांत कंवर तकनीकि समिति के नए अध्यक्ष चुने गए. शिवानी चौहान, रितु राणा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए.
हिमाचल प्रदेश छात्र संसद के अध्यक्ष डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि नव नियुक्त पदाधिकारी व सदस्य नि:स्वार्थ सहयोग से प्रदेश छात्र संसद के युवाओं व उनकी प्रतिभा को ऊंचे स्तर तक ले जाएगी. इस मौके पर उपाध्यक्ष कीर्ति औक्टा और कार्यकारी निदेशक सुधांशु ठाकुर ने नव नियुक्त पदोधिकारियों व सदस्यों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान 18 सितंबर को छात्र संसद स्थापना दिवस मनाने के संबध में प्रस्ताव पारित किया गया.
राज्य सनसंपर्क अधिकारी हिमाचल प्रदेश छात्र संसद अजय भारद्वाज व दिक्षा ठाकुर ने बताया कि ये एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन है. उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना 18 सिंतबर 2018 को हुई. जिसका उदेश्य छात्रों में सामाजिक और राजनीतिक जागृति को बढ़ाना और सामाजिक एवं सांप्रदायिक सदभावना को छात्र समुदाय में रोपित करना है. अजय भारद्वाज ने बताया कि छात्र संसद प्रदेशभर के अलग-अलग कॉलेजों में छात्र संसद की इकाइयां गठित कर रही है.
पढ़ेंः अद्भुत, अलौलिक, रहस्यमयी और अविस्मरणीय, कुछ ऐसा है मणिमहेश कैलाश पर्वत