ETV Bharat / state

प्रदेश के कॉलेजों की बढ़ी मुश्किलें, नैक से बेहतर ग्रेड न मिलने पर नहीं मिलेगी ग्रांट - himachal news

हिमाचल प्रदेश में नैक ने शिक्षण संस्थानों को अपनी ग्रेडिंग देने के नियमों में ये सपष्ट कर दिया है. नैक के नियमों के अनुसार अगर कॉलेज्स को नैक से बेहतर ग्रेड नहीं मिलता है तो उन्हें केंद्र से ग्रांट भी नहीं मिलेगी.  जिस तरह का ग्रेड कॉलेज्स को मिलेगा उसी के आधार पर बजट भी कॉलेज्स को दिया जाएगा.

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 2:49 PM IST

शिमला: प्रदेश के कॉलेजों को केंद्र से बजट लेने के लिए नैक से मान्यता और नैक से बेहतर ग्रेड भी ग्रांट लेनी होगी. नैक ने शिक्षण संस्थानों को अपनी ग्रेडिंग देने के नियमों में ये सपष्ट कर दिया है कि अगर कॉलेज्स को नैक से बेहतर ग्रेड नहीं मिलता है तो उन्हें केंद्र से ग्रांट भी नहीं मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, केवल ए प्लस प्लस, ए प्लस, बी प्लस और बी ग्रेड पाने वाले कॉलेजों को ही केंद्र की ओर से ग्रांट दी जाएगी. नैक के इस नियम ने अब प्रदेश के कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन लेने में पीछे हैं. वहीं, जो कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन ले भी रहे हैं, उन्हें भी ज्यादा नैक से अच्छे ग्रेड नहीं मिल पा रहे हैं.

good grade from naac is neccesary for colleges in hp
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय

प्रदेश में अभी तक 37 कॉलेज्स को नैक से एक्रीडिटेशन मिली है. इसमें से केवल दो ही कॉलेज्स के पास ए ग्रेड है, जबकि अन्य कॉलेज्स को बी प्लस, बी और सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ रहा है. प्रदेश में जिन 15 कॉलेज्स ने नैक से मान्यता नहीं ली है उनकी मुश्किल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की नई शर्त के चलते बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-मैराथन में व्यस्त रही हिमाचल पुलिस! व्यक्ति ने तोड़ा शहीद दौलत सिंह का स्टेच्यू

एमएचआरडी ने तय किया है कि नैक से अगर कॉलेज्स को सी ग्रेड मिलता है तो उन्हें ग्रांट जारी नहीं की जाएगी. जिस तरह का ग्रेड कॉलेज्स को मिलेगा उसी के आधार पर बजट भी कॉलेज्स को दिया जाएगा. हालांकि, इससे पहले रूसा की ग्रांट के लिए इस तरह की कोई शर्त एमएचआरडी की ओर से नहीं थी.

वीडियो

आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 37 कॉलेजों में से 27 कॉलेज्स के पास बी और बी प्लस ग्रेड है. इसके अलावा 5 कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने नैक एक्रीडिटेशन करवाई है और उन्हें सी ग्रेड मिला हुआ है. ऐसे में इन कॉलेज्स को तब तक ग्रांट जारी नहीं होगी जब तक इनका ग्रेड सी से ऊपर नहीं बढ़ता.

ये भी पढ़ें-मंडी के पराशर के पास खाई में गिरा टेम्पो ट्रेक्स, 1 बच्चे की मौत, 17 घायल

वहीं, प्रदेश में 63 कॉलेज्स अभी ऐसे हैं जो नैक से मान्यता के लिए एलिजिबल ही नहीं है. अब इन कॉलेज्स को मान्यता लेने के लिए 5 साल का समय पूरा करने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर समेत मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान देना होगा, जिससे कि नैक से मान्यता लेने के समय ये कॉलेज बेहतर ग्रेड हासिल कर सकें. अगर नैक से इन कॉलेज्स को सी ग्रेड से कम ग्रेड मिलता है तो इन कॉलेज्स की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों का जो बजट विकास कार्यों के लिए मिलता है उस बजट से हाथ धोना पड़ेगा.

बता दें कि रूसा के दूसरे चरण में ग्रांट को लेकर एमएचआरडी ने नियमों को कड़ा कर दिया है. अब कॉलेज्स को ग्रांट दी जा रही है, जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं बेहतर हैं.

शिमला: प्रदेश के कॉलेजों को केंद्र से बजट लेने के लिए नैक से मान्यता और नैक से बेहतर ग्रेड भी ग्रांट लेनी होगी. नैक ने शिक्षण संस्थानों को अपनी ग्रेडिंग देने के नियमों में ये सपष्ट कर दिया है कि अगर कॉलेज्स को नैक से बेहतर ग्रेड नहीं मिलता है तो उन्हें केंद्र से ग्रांट भी नहीं मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, केवल ए प्लस प्लस, ए प्लस, बी प्लस और बी ग्रेड पाने वाले कॉलेजों को ही केंद्र की ओर से ग्रांट दी जाएगी. नैक के इस नियम ने अब प्रदेश के कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन लेने में पीछे हैं. वहीं, जो कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन ले भी रहे हैं, उन्हें भी ज्यादा नैक से अच्छे ग्रेड नहीं मिल पा रहे हैं.

good grade from naac is neccesary for colleges in hp
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय

प्रदेश में अभी तक 37 कॉलेज्स को नैक से एक्रीडिटेशन मिली है. इसमें से केवल दो ही कॉलेज्स के पास ए ग्रेड है, जबकि अन्य कॉलेज्स को बी प्लस, बी और सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ रहा है. प्रदेश में जिन 15 कॉलेज्स ने नैक से मान्यता नहीं ली है उनकी मुश्किल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की नई शर्त के चलते बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-मैराथन में व्यस्त रही हिमाचल पुलिस! व्यक्ति ने तोड़ा शहीद दौलत सिंह का स्टेच्यू

एमएचआरडी ने तय किया है कि नैक से अगर कॉलेज्स को सी ग्रेड मिलता है तो उन्हें ग्रांट जारी नहीं की जाएगी. जिस तरह का ग्रेड कॉलेज्स को मिलेगा उसी के आधार पर बजट भी कॉलेज्स को दिया जाएगा. हालांकि, इससे पहले रूसा की ग्रांट के लिए इस तरह की कोई शर्त एमएचआरडी की ओर से नहीं थी.

वीडियो

आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 37 कॉलेजों में से 27 कॉलेज्स के पास बी और बी प्लस ग्रेड है. इसके अलावा 5 कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने नैक एक्रीडिटेशन करवाई है और उन्हें सी ग्रेड मिला हुआ है. ऐसे में इन कॉलेज्स को तब तक ग्रांट जारी नहीं होगी जब तक इनका ग्रेड सी से ऊपर नहीं बढ़ता.

ये भी पढ़ें-मंडी के पराशर के पास खाई में गिरा टेम्पो ट्रेक्स, 1 बच्चे की मौत, 17 घायल

वहीं, प्रदेश में 63 कॉलेज्स अभी ऐसे हैं जो नैक से मान्यता के लिए एलिजिबल ही नहीं है. अब इन कॉलेज्स को मान्यता लेने के लिए 5 साल का समय पूरा करने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर समेत मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान देना होगा, जिससे कि नैक से मान्यता लेने के समय ये कॉलेज बेहतर ग्रेड हासिल कर सकें. अगर नैक से इन कॉलेज्स को सी ग्रेड से कम ग्रेड मिलता है तो इन कॉलेज्स की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों का जो बजट विकास कार्यों के लिए मिलता है उस बजट से हाथ धोना पड़ेगा.

बता दें कि रूसा के दूसरे चरण में ग्रांट को लेकर एमएचआरडी ने नियमों को कड़ा कर दिया है. अब कॉलेज्स को ग्रांट दी जा रही है, जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं बेहतर हैं.

Intro:प्रदेश के कॉलेजों को अगर केंद्र से बजट लेना है तो कॉलेजों को केवल नैक से मान्यता लेना ही जरूरी नहीं है बल्कि उन्हें नैक से बेहतर ग्रेड भी ग्रांट प्राप्त करने के लिए लेना होगा। अगर कॉलेजों को नैक से बेहतर ग्रेड नहीं मिलता है तो उन्हें ग्रांट भी केंद्र से नहीं मिलेगी। नैक ने शिक्षण संस्थानों को अपनी ग्रेडिंग देने के नियमों में यह सपष्ट कर दिया है की अगर कॉलेजों को नैक से सी ग्रेड मिलता है तो वह कॉलेज ग्रांट के लिए पात्र नहीं होंगे। केवल ए प्लस प्लस, ए प्लस, बी प्लस ओर बी ग्रेड पाने वाले कॉलेजों को ग्रांट केंद्र की ओर से दी जाएगी। नैक के इस नियम ने अब प्रदेश के कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ा दी है ।


Body:प्रदेश में पहले ही कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन लेने में पीछे है और जो कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन ले भी रहे है उन्हें भी ज्यादा अच्छे ग्रेड नैक से नहीं मिल पा रहे है। प्रदेश में अभी तक को 37 कॉलेज नैक से एक्रीडिटेशन मिली है और इसमें से मात्र दो ही कॉलेजों के पास ए ग्रेड है,अन्य कॉलेजों को बी प्लस,बी और सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ रहा हैं। प्रदेश में जिन 15 कॉलेजों ने नैक से मान्यता नहीं ली है उनकी मुश्किल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की नई शर्त के चलते बढ़ गई हैं। एमएचआरडी ने तय किया है कि नैक से अगर कॉलेजों को सी ग्रेड मिलता है तो उन्हें ग्रांट जारी नहीं की जाएगी। जिस तरह का ग्रेड कॉलेजों को मिलेगा उसी के आधार पर बजट भी कॉलेजों को दिया जाएगा हालांकि इससे पहले रूसो की ग्रांट के लिए इस तरह की कोई शर्त एमएचआरडी की ओर से नहीं थी,लेकिन अब जब यह शर्त लागू की गई हैं ऐसे में इन कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं


Conclusion: आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 37 कॉलेजों में से 27 कॉलेजों के पास बी और बी प्लस ग्रेड हैं। इसके अलावा 5 कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने नैक एक्रीडिटेशन करवाई है और उन्हें सी ग्रेड नक्शे प्राप्त हुआ है। ऐसे में इन कॉलेजों को जब तक ग्रांट जारी नहीं होगी जब तक इनका ग्रेड सी से ऊपर नहीं बढ़ता है। वहीं प्रदेश में 63 कॉलेज अभी ऐसे हैं जो नैक से मान्यता के लिए एलिजिबल ही नहीं है। अब इन कॉलेजों को मान्यता लेने के लिए 5 साल का समय पूरा करने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सहित मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान देना होगा जिससे कि नैक से मान्यता लेने के समय यह कॉलेज बेहतर ग्रेड प्राप्त कर सकें। अगर नैक से इन कॉलेजों को सी ग्रेड से कम ग्रेड मिलता है तो इन कॉलेजों की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों का जो बजट विकास कार्यों के लिए मिलता है उस बजट से हाथ धोना पड़ेगा। बता दें कि रूसा के दूसरे चरण में ग्रांट को लेकर एमएचआरडी ने नियमों को कड़ा कर दिया है। अब कॉलेजों को ग्रांट दी जा रही है जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं बेहतर है।
Last Updated : Jun 30, 2019, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.