शिमला: नगर निगम शहर में 10 से 25 जनवरी तक स्वर्ण जयंती स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है. शहर के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहे है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इसी के चलते राजधानी के साथ लगते खलीणी में सैहब कर्मियों को स्वछता के प्रति प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिसमें कर्मियों को गीला सूखा व हानिकारक कूड़े के अलग अलग इक्क्ठा करने के बारे में में जानकारी दी गई.
'कूड़े की तीन श्रेणियां बनाईं गई हैं'
हिमाचल प्रदेश IAC एक्सपर्ट तैयब हुसैन अंसारी का कहना है की कूड़े की तीन श्रेणियां बनाईं गई हैं. जिसमें गीले सूखे व हानिकारक कूड़े के रूप में बांटा गया है. उन्होंने कहा की तीनों श्रेणियों के कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करने के लिए जहां सैहब कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह: सीएम बोले भव्य आयोजन की तैयारी करे जिला प्रशासन