शिमला: प्रदेशभर में बालिका दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं, राजधानी शिमला के रिज मैदान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 1500 महिलाओं और छात्राओं ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश समाज के लोगों को मानव शृंखला बना कर दिया.
हजारों की संख्या में महिलाओं ने रिज मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया. यह आयोजन जिला प्रशासन और बाल विकास परियोजना के सहयोग से आयोजित करवाया गया. बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शपथ दिलाते हुए प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि बेटियों को भी एक समान समझे अगर बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटियां भी बेटों के समान या उनसे आगे बढ़कर कार्य कर सकती है. उन्होंने कहा कि पहले बेटियों को लिंग जांच के माध्यम से गर्भ में ही मार दिया जाता था.
बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता था, लेकिन आज के युग में बेटी है अनमोल और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के चलते जनता को जागरूक किया जा रहा है. बेटियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके चलते बेटियों को एक समान समझा जाएं और उनकी अलग पहचान समाज में बने.
ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: यहां 12 साल बाद भोलेनाथ पर बिजली गिराते हैं इंद्र...फिर मक्खन से जुड़ता है शिवलिंग