ETV Bharat / state

हिमाचल की मंडियों में नाशपति की दस्तक, 1200 रुपये तक बिका हाफ बॉक्स - सेब सीजन

पराला मंडी में नाशपाती के हाफ बॉक्स की बोली 600 से शुरू होकर 1200 रुपये तक गई, जिससे बागवानों के चेहरों पर रौनक आ गई. बागवानों को नाशपाती की इतनी कीमत मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अच्छे दाम मिलने से बागवानों को अब आने वाले समय में सेब की फसल के अच्छे दाम मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

नाशपाती
Pear
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 1:48 PM IST

ठियोग/शिमला: प्रदेश सरकार ने सेब सीजन को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. इसके चलते प्रदेश में आढ़तियों समेत मजदूरों के आने की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और बागवानों को कोई नुकसान न हो. वहीं, ऊपरी शिमला की फल मंडी पराला में सेब सहित नाशपाती की आवक शुरू हो गई है.

इसके चलते पराला मंडी में अर्लो वैरायटी का सेब 1200 रुपये हाफ बॉक्स बिका. साथ ही नाशपाती के हाफ बॉक्स की बोली 600 से शुरू होकर 1200 रुपये तक गई, जिससे बागवानों के चेहरों पर रौनक आ गई.

वीडियो

बागवानों को नाशपाती की इतनी कीमत मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अच्छे दाम मिलने से बागवानों को अब आने वाले समय में सेब की फसल के अच्छे दाम मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री

पराला मंडी के प्रधान अनूप चौहान ने बताया कि मंडी को कोरोना संकट के दौर में खोलने को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, कोरोना संकट के बीच पिछले दो महीने में यहां कारोबार करने वाले व्यापारी घाटे में ही चल रहे हैं, लेकिन बागवानों की सुविधा के लिए कारोबारी अपनी सेवाएं दे रहे है.

उन्होंने कहा कि पराला मंडी में कोरोना संकट के समय पहली बार सब्जियों को बेचा गया, जिससे किसानों को अच्छे दाम मिले. पराला मंडी में पंचायत समिति सदस्य संजय वर्मा ने बताया कि मंडी को किसानों की सुविधा के लिए पहली बार खोला गया. यहां बागवानों से सब्जी और फल खरीदे गए.

वहीं, अब सेब सीजन को लेकर पराला मंडी में बागवानों को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर सरकार की ओर से जारी निर्दशों का पालन किया जाएगा, जिससे कोरोना महामारी से भी बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से शिक्षकों को जाना पड़ सकता है स्कूल, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

ठियोग/शिमला: प्रदेश सरकार ने सेब सीजन को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. इसके चलते प्रदेश में आढ़तियों समेत मजदूरों के आने की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और बागवानों को कोई नुकसान न हो. वहीं, ऊपरी शिमला की फल मंडी पराला में सेब सहित नाशपाती की आवक शुरू हो गई है.

इसके चलते पराला मंडी में अर्लो वैरायटी का सेब 1200 रुपये हाफ बॉक्स बिका. साथ ही नाशपाती के हाफ बॉक्स की बोली 600 से शुरू होकर 1200 रुपये तक गई, जिससे बागवानों के चेहरों पर रौनक आ गई.

वीडियो

बागवानों को नाशपाती की इतनी कीमत मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अच्छे दाम मिलने से बागवानों को अब आने वाले समय में सेब की फसल के अच्छे दाम मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री

पराला मंडी के प्रधान अनूप चौहान ने बताया कि मंडी को कोरोना संकट के दौर में खोलने को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, कोरोना संकट के बीच पिछले दो महीने में यहां कारोबार करने वाले व्यापारी घाटे में ही चल रहे हैं, लेकिन बागवानों की सुविधा के लिए कारोबारी अपनी सेवाएं दे रहे है.

उन्होंने कहा कि पराला मंडी में कोरोना संकट के समय पहली बार सब्जियों को बेचा गया, जिससे किसानों को अच्छे दाम मिले. पराला मंडी में पंचायत समिति सदस्य संजय वर्मा ने बताया कि मंडी को किसानों की सुविधा के लिए पहली बार खोला गया. यहां बागवानों से सब्जी और फल खरीदे गए.

वहीं, अब सेब सीजन को लेकर पराला मंडी में बागवानों को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर सरकार की ओर से जारी निर्दशों का पालन किया जाएगा, जिससे कोरोना महामारी से भी बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से शिक्षकों को जाना पड़ सकता है स्कूल, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.