शिमला: राजधानी शिमला में बीते दिन जहां भारी ओलावृष्टि हुई वहीं रामपुर, निरमंड और आस-पास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई जिससे किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.
बागवानों का कहना है कि कई दिन से क्षेत्र में बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई थी जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही थीं, लेकिन हल्की बारिश से क्षेत्र के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. आए दिन सेब की फ्लावरिंग बंद हो चुकी है और छोटे सेब बन चुके हैं. ऐसे में सेब के लिए ये बारिश वरदान साबित हुई है. अगर मौसम अनुकूल रहता है तो आने वाले समय में बागवानों को सेब की अच्छी फसल हो सकती है.
ये भी पढ़ें - सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग