ETV Bharat / state

रामपुर में 'वरदान' बनी बारिश, किसानों-बागवानों के चेहरों पर छाई रौनक - बर्फबारी कम होने से फसल प्रभावित

रामुपर और उसके साथ लगते इलाकों में बारिश से किसान और बागवान बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगर मौसम ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में उनकी सेब की अच्छी फसल हो सकती है.

रामपुर में बारिश
author img

By

Published : May 12, 2019, 2:10 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बीते दिन जहां भारी ओलावृष्टि हुई वहीं रामपुर, निरमंड और आस-पास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई जिससे किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.

rainfall in rampur
रामपुर में बारिश

बागवानों का कहना है कि कई दिन से क्षेत्र में बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई थी जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही थीं, लेकिन हल्की बारिश से क्षेत्र के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. आए दिन सेब की फ्लावरिंग बंद हो चुकी है और छोटे सेब बन चुके हैं. ऐसे में सेब के लिए ये बारिश वरदान साबित हुई है. अगर मौसम अनुकूल रहता है तो आने वाले समय में बागवानों को सेब की अच्छी फसल हो सकती है.

rainfall in rampur
रामपुर में बारिश
बागवानों का कहना है कि हर साल फसल कभी बारिश कम होने से या कभी ओले या फिर कभी बर्फबारी कम होने से फसल प्रभावित होती है, लेकिन इस बार क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी होने से सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. बारिश से खेतों में बिजाई गई मटर, गेहूं आदि फसल के लिए भी सही है.

ये भी पढ़ें - सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग

शिमला: राजधानी शिमला में बीते दिन जहां भारी ओलावृष्टि हुई वहीं रामपुर, निरमंड और आस-पास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई जिससे किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.

rainfall in rampur
रामपुर में बारिश

बागवानों का कहना है कि कई दिन से क्षेत्र में बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई थी जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही थीं, लेकिन हल्की बारिश से क्षेत्र के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. आए दिन सेब की फ्लावरिंग बंद हो चुकी है और छोटे सेब बन चुके हैं. ऐसे में सेब के लिए ये बारिश वरदान साबित हुई है. अगर मौसम अनुकूल रहता है तो आने वाले समय में बागवानों को सेब की अच्छी फसल हो सकती है.

rainfall in rampur
रामपुर में बारिश
बागवानों का कहना है कि हर साल फसल कभी बारिश कम होने से या कभी ओले या फिर कभी बर्फबारी कम होने से फसल प्रभावित होती है, लेकिन इस बार क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी होने से सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. बारिश से खेतों में बिजाई गई मटर, गेहूं आदि फसल के लिए भी सही है.

ये भी पढ़ें - सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग



रामपुर व आसपास के क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से बागवान खुश

रामपुर बुशहर, 11 मई मीनाक्षी 
हिमाचल प्रदेश शिमला जिला में आज जहां भारी ओलावृष्टि हुई है वहीं रामपुर, निरमंड व आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारीश हुई है। जिससे किसानों व बागवानों ने रातह  की सांस ली है। वहीं बागवानों का कहना है कि कई दिनों से क्षेत्र में बारीश न होने से गर्मी बढ़ गई थी जिससे किसानों व बागवानों की फसल को भी प्रभाव पड़ रहा था लेकिन आज हल्की बारीश होने से क्षेत्र के बागवानों के चहर खिल ऊठे है। क्योंकि आए दिन सेब की फलावरींग बंद हो चुकी है और छोटे सेब बन चुके है और ऐसे में सेब के लिए यह बारीश बरदान साबीत हुई है। यदि मौसम अनुकूल रहता है तो आने वले समय में बागवानों को सेब की अच्छी फसल हो सकती है। 
बागवानों का कहना है कि हर साल फसल कभी बारिश कम होने से या कभी ओले या फिर कभी बर्फबारी कम होने से फसल प्रभावित होती है लेकिन इस बार क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी होने से सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। लेकिन इस क्षेत्र में ओलावृष्टि व सुखा न पड़े । उन्होंने कहा कि यह बारिश किसानों व बागवानों के लिए बरदान साबीत हुई है। आज जो हल्की बारीश हुई है यह सही समय पर हुई है। इससे खेतों में बीजी गई मटर, गेहुं आदि फसल के लिए भी सही है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.