शिमला: पहाड़ो की रानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शिमला, जाखू और कुफरी में जमकर बर्फबारी हो रही है. वीरवार देर रात से ही शिमला में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था और सुबह जाखू बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आया. वहीं, शहर में भी बर्फबारी शुरू हो गई है और बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. बर्फबारी के चलते ऊपरी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.
कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर में सड़क पर फिसलन होने से वाहन नहीं चल पा रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब रहने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और आज प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जिसके चलते बीती रात शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी शुरू हो गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. बीते 24 घंटों के दौरान शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है और आज भी प्रदेश शिमला सहित कई जिलों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते अधिकतर हिस्सों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल में 275 रोड बाधित: हिमाचल में पिछले 24 घंटों के दौरान ताजा हिमपात के चलते 275 रोड बाधित हुए हैं. बर्फबारी के कारण शिमला से लेकर किन्नौर तक रोड बाधित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक रोड बहाली का प्रयास किया जा रहा, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके. राजधानी शिमला में ठियोग-चौपाल मार्ग, ठियोग-रोहड़ू रोड, ठियोग-रामपुर रोड और शिमला-ठियोग रोड प्रभावित है.
330 जगह बिजली व्यवस्था प्रभावित: जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में इस समय बर्फबारी के कारण 330 जगहों पर बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है. प्रशासन की तरफ से इसे सही करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस साल 2023 में पहले बर्फबारी हुई, लेकिन बर्फबारी के चलते पहली बार 275 सड़कें और बिलजी व्यवस्था प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी से 4 सड़कें बाधित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी