रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आयुर्वेदिक विभाग की तरफ से किन्नौर महोत्स्व में लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. रिकांगपिओ आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर विद्या सागर नेगी ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग हर दिन पच्चास से ज्यादा लोगों का निशुल्क इलाज कर रहा है.
इतना ही नहीं अस्पताल में मुफ्त में आयुर्वेदिक दवाइयां भी बांटी जा रही हैं. लोगों को दवाइयों के साथ-साथ आयुर्वेदिक इलाज के फायदे और पंचकर्मा विधि के बारे में बताया जा रहा है. जिससे आज विदेशों में कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा है. यह भारत की सबसे पुरानी इलाज तकनीक है, जिसे अब भारतवर्ष में अपनाया जा रहा है.
नेगी ने कहा कि विभाग की तरफ से दवाइयों के साथ आयुर्वेदिक व्यायाम, खानपान से संबधित चीजों के बारे में, सुबह-सवेरे पैदल चलना आदि भी बताया जा रहा है. वहीं बुजुर्गों को भी उनके आयु के हिसाब से दवाइयां व व्यायाम भी बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद की तरफ आ रहा है और भारत भी अब अपनी पुरानी विधि की ओर चल पड़ा है.