शिमला: राजधानी के रिज मैदान पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देना और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना था.
शिविर में सीएमओ नीरज मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस 7अप्रैल को मनाया जाता है. उस दिन छुटी से ही यह कार्यक्रम शुरु हो गया है और एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जनकारी दी जाएगी.
नीरज मित्तल ने कहा कि शिविर में शुगर व अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जा रही है और मरीजों को दवाई लिखी जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को जो दवाई यहां उपलब्ध है वो दी जा रही है. नीरज मित्तल ने कहा कि वर्तमान में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर ही बीमारियों से बचा सकते हैं.