शिमला: राजधानी शिमला के सदर थाना में म्यूचुअल फंड के नाम पर नेवी में तैनात एक अधिकारी से लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने म्यूचुअल फंड में निवेश किया था, लेकिन कुछ समय पहले किसी ने फोन पर बैंक अधिकारी बन उनसे सारी जानकारी ले ली और फंड के पैसे निकाल लिए.
पुलिस को दी शिकायत में भराड़ी में रहने वाले नेवी में तैनात एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 2005 में 3.5 लाख के म्यूचुअल फंड लिए थे, जिसकी कीमत मैच्योर होने पर 20 लाख हो गई थी. इस बीच कुछ समय पहले उनको एक अज्ञात नंबर पर फोन आया.
फोन करने वाले ने अपने आपको उस बैंक का अधिकारी बताया जिसके म्यूचुअल फंड में उन्होंने निवेश किया था. इस तरह फोन पर फंड में निवेश की सारी जानकारी उनसे ली. इसके बाद कुछ दिन पहले उन्होंने पाया कि 20 लाख की कीमत के शेयर निकाल दिए गए.
बताया जा रहा है कि इसके लिए दिल्ली के एक बैंक में फर्जी खाता इनके नाम से खुलवाया गया और बाद में वहां से पैसे निकाल लिए. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि यह मामला उनके पास आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.