ETV Bharat / state

जतोग कैंट में सेना के 3 जवान निकले कोरोना पाॅजिटिव, शिमला में एक्टिव केस हुए 66

शिमला में शुक्रवार को चार नए काेराेना पाॅजिटिव मामले आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन जताेग कैंट के आर्मी जवान हैं. शिमला में कुल 196 मामले आ चुके हैं, 66 एक्टिव केस हैं व 127 ठीक हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.

corona positive
corona positive
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:30 PM IST

शिमला: शिमला में शुक्रवार को चार नए काेराेना पाॅजिटिव मामले आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन जताेग कैंट के आर्मी जवान हैं. यह जवान कुछ दिन पहले ही शिमला आए हैं और शिमला में हाेम क्वारंटाइन थे. शुक्रवार को इनके सैंपल लिए गए थे, जाे पाॅजीटिव आए हैं, इसकी सूचना कैंट काे दे दी है.

अब उन्हें आर्मी के काेविड केयर सेंटर में रखा जाएगा जहां पर ये जवान आर्मी के डाॅक्टराें की निगरानी में रहेंगे. इसके अलावा एक और काेराेना पाॅजीटिव आया है, जाे अर्की से शिमला आया था. वह भी पाॅजीटिव निकला है.

एसडीएम ग्रामीण मनाेज ठाकुर ने बताया कि जताेग कैंट के तीन काेराेना पाॅजीटिव मरीजों की जानकारी मिली है. इसकी सूचना कैंट एरिया काे स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है. आर्मी जवानाें काे कैंट एरिया में ही क्वारंटाइन रखा जाता है. वह आर्मी डाॅक्टर की निगरानी में रहते हैं. वहीं, अर्की के व्यक्ति काे मशाेबरा शिफ्ट कर दिया गया है.

गौरतलब है की बीते गुरुवार को शिमला जिला में नौ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां, एक पीएसओ और पांच एसएसबी के जवान शामिल हैं. ऊर्जा मंत्री ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है और उनके संपर्क में आए लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की अपील भी की है.

गौरतलब है कि शिमला में कुल 196 मामले आ चुके हैं. वहीं, 66 एक्टिव केस हैं व 127 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि प्रदेश में 3075 मामले हैं, जिसमें 1,119 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 1916 पूर्ण रूप से ठीक हो गए हैं.

पढ़ें: बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

शिमला: शिमला में शुक्रवार को चार नए काेराेना पाॅजिटिव मामले आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन जताेग कैंट के आर्मी जवान हैं. यह जवान कुछ दिन पहले ही शिमला आए हैं और शिमला में हाेम क्वारंटाइन थे. शुक्रवार को इनके सैंपल लिए गए थे, जाे पाॅजीटिव आए हैं, इसकी सूचना कैंट काे दे दी है.

अब उन्हें आर्मी के काेविड केयर सेंटर में रखा जाएगा जहां पर ये जवान आर्मी के डाॅक्टराें की निगरानी में रहेंगे. इसके अलावा एक और काेराेना पाॅजीटिव आया है, जाे अर्की से शिमला आया था. वह भी पाॅजीटिव निकला है.

एसडीएम ग्रामीण मनाेज ठाकुर ने बताया कि जताेग कैंट के तीन काेराेना पाॅजीटिव मरीजों की जानकारी मिली है. इसकी सूचना कैंट एरिया काे स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है. आर्मी जवानाें काे कैंट एरिया में ही क्वारंटाइन रखा जाता है. वह आर्मी डाॅक्टर की निगरानी में रहते हैं. वहीं, अर्की के व्यक्ति काे मशाेबरा शिफ्ट कर दिया गया है.

गौरतलब है की बीते गुरुवार को शिमला जिला में नौ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां, एक पीएसओ और पांच एसएसबी के जवान शामिल हैं. ऊर्जा मंत्री ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है और उनके संपर्क में आए लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की अपील भी की है.

गौरतलब है कि शिमला में कुल 196 मामले आ चुके हैं. वहीं, 66 एक्टिव केस हैं व 127 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि प्रदेश में 3075 मामले हैं, जिसमें 1,119 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 1916 पूर्ण रूप से ठीक हो गए हैं.

पढ़ें: बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.