ETV Bharat / state

दौलत सिंह पार्क की खस्ताहाल पर भड़के पूर्व मेयर, MC शिमला को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

राजधानी के रिज मैदान के समीप बने दौलत सिंह पार्क के निचले हिस्से में गंदगी के ढेर लगे होने पर पूर्व महापौर संजय चौहान भड़क गए. संजय चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में इन दोनों पार्क की स्थिति को सुधारा गया था. लेकिन जब से बीजेपी शासित नगर निगम बनी है तब से इस पार्क के खस्ताहाल हैं.

Daulat Singh Park shimla
फोटो.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 3:21 PM IST

शिमलाः राजधानी के रिज मैदान के समीप बने दौलत सिंह पार्क के निचले हिस्से में गंदगी के ढेर लगे होने पर पूर्व महापौर संजय चौहान भड़क गए. शनिवार को संजय चौहान पार्क में पहुंचे तो वहां पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी ओर लोगों से पांच रुपए एंट्री फीस वसूली जा रही थी. जिस पर उन्होंने नगर निगम से पहले पार्क की दशा सुधारने की नसीहत दी. एक सप्ताह के भीतर पार्क में साफ-सफाई नहीं होने पर उन्होंने नगर निगम को धरना प्रदर्शन करने की चेतावान भी दी.

पार्क में चारों तरफ गंदगी और झाड़ियां

संजय चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में इन दोनों पार्क की स्थिति को सुधारा गया था, लेकिन जब से बीजेपी शासित नगर निगम बनी है तब से इस पार्क के खस्ताहाल हैं. पार्क में चारों तरफ गंदगी है और झाड़ियां हैं. पार्क में एंट्री के लिए नगर निगम लोगों से ₹5 वसूल रहा है, जबकि यह शहर के सबसे पॉश एरिया का पार्क है. जहां पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी राज्यों से के पर्यटक भी आते हैं, लेकिन निगम ने इसे जंगल जैसा बना दिया है.

वीडियो.

नगर निगम पार्क को कर रहा नजरअंदाज

उन्होंने कहा कि पूर्व में इस पार्क के सौन्दर्यीकरण पर लाखों रुपए खर्च किया गया था. पार्क को बैठने लायक बनाया गया था. वहीं अब इस पार्क में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने के साथ ही जगह-जगह झाड़ियां उगी हुई हैं. जिसे नगर निगम साफ करने की जहमत नही उठा रहा है. उन्होंने नगर निगम को 1 सप्ताह का समय इस पार्क की दशा को सुधारने का दिया और कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर इसकी साफ-सफाई नहीं की जाती है तो वह शहर की जनता के साथ यहां पर धरने पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

माल रोड़ के साथ लगता है पार्क का हिस्सा

बता दें रिज मैदान पर मशहूर दौलत सिंह पार्क है और इसका एक हिस्सा माल रोड़ के साथ लगता है. जहां पर लोग और पर्यटक घूमते हैं. यहां पर ₹5 की एंट्री फीस नगर निगम द्वारा रखी गई है, लेकिन नगर निगम इस पार्क की देख-रेख नही कर रहा है. जिससे निचले वाले हिस्से में बैठना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव

शिमलाः राजधानी के रिज मैदान के समीप बने दौलत सिंह पार्क के निचले हिस्से में गंदगी के ढेर लगे होने पर पूर्व महापौर संजय चौहान भड़क गए. शनिवार को संजय चौहान पार्क में पहुंचे तो वहां पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी ओर लोगों से पांच रुपए एंट्री फीस वसूली जा रही थी. जिस पर उन्होंने नगर निगम से पहले पार्क की दशा सुधारने की नसीहत दी. एक सप्ताह के भीतर पार्क में साफ-सफाई नहीं होने पर उन्होंने नगर निगम को धरना प्रदर्शन करने की चेतावान भी दी.

पार्क में चारों तरफ गंदगी और झाड़ियां

संजय चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में इन दोनों पार्क की स्थिति को सुधारा गया था, लेकिन जब से बीजेपी शासित नगर निगम बनी है तब से इस पार्क के खस्ताहाल हैं. पार्क में चारों तरफ गंदगी है और झाड़ियां हैं. पार्क में एंट्री के लिए नगर निगम लोगों से ₹5 वसूल रहा है, जबकि यह शहर के सबसे पॉश एरिया का पार्क है. जहां पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी राज्यों से के पर्यटक भी आते हैं, लेकिन निगम ने इसे जंगल जैसा बना दिया है.

वीडियो.

नगर निगम पार्क को कर रहा नजरअंदाज

उन्होंने कहा कि पूर्व में इस पार्क के सौन्दर्यीकरण पर लाखों रुपए खर्च किया गया था. पार्क को बैठने लायक बनाया गया था. वहीं अब इस पार्क में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने के साथ ही जगह-जगह झाड़ियां उगी हुई हैं. जिसे नगर निगम साफ करने की जहमत नही उठा रहा है. उन्होंने नगर निगम को 1 सप्ताह का समय इस पार्क की दशा को सुधारने का दिया और कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर इसकी साफ-सफाई नहीं की जाती है तो वह शहर की जनता के साथ यहां पर धरने पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

माल रोड़ के साथ लगता है पार्क का हिस्सा

बता दें रिज मैदान पर मशहूर दौलत सिंह पार्क है और इसका एक हिस्सा माल रोड़ के साथ लगता है. जहां पर लोग और पर्यटक घूमते हैं. यहां पर ₹5 की एंट्री फीस नगर निगम द्वारा रखी गई है, लेकिन नगर निगम इस पार्क की देख-रेख नही कर रहा है. जिससे निचले वाले हिस्से में बैठना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.