ETV Bharat / state

नई आबकारी नीति से 40 प्रतिशत राजस्व बढ़ाने का था दावा, नहीं हुआ कोई लाभ, जनता को कर रहे गुमराह: जयराम ठाकुर

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में नई आबकारी नीति को लेकर सुखविंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 6 महीने में ही सरकार के दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने दावा किया था कि नई आबकारी नीति से प्रदेश में 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की गई है, लेकिन अभी जो आंकड़े सामने आए हैं. उसमें 13 फीसदी ही एक्साइज आई. ना कि नई पॉलिसी के चलते बढ़ोतरी हुई है. (Jairam Thakur attacked govt on new excise policy)

former CM Jairam Thakur attacked on sukhu govt
नई आबकारी नीति को लेकर जयराम ठाकुर का हमला
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:57 PM IST

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, भाजपा ने इसे लेकर सूक्खु सरकार पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के बड़े-बड़े दावे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों द्वारा किए गए कि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन 6 महीने में ही सरकार की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आ गई है और उनके दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है.

'13 फीसदी ही आई एक्साइज': प्रदेश सरकार की आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रियों द्वारा काफी बयान दिए गए और कहा गया कि नई आबकारी नीति से प्रदेश में 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की गई है, लेकिन अभी जो आंकड़े सामने आए हैं. उसमें 13 फीसदी ही एक्साइज आई ना कि नई पॉलिसी के चलते बढ़ोतरी हुई है. पूर्व सरकार के दौरान भी एक्साइज में आय में बढ़ोतरी हुई थी, जबकि उस समय कोरोना के चलते 10 महीने तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहे.

'कांग्रेस सरकार झूठ बोल कर लोगों को कर रही गुमराह': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठ बोल कर लोगो को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि नई आबकारी नीति से प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक हो रही है. लेकिन इसकी पोल खुल गई है और आबकारी विभाग की रिपोर्ट में हो ये खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि हिसार से प्रदेश सरकार हकीकत को ना छुपाया करें और झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह ना करें.

ये भी पढ़ें: Himachal Law and Order: 6 महीने में 40 मर्डर, सरकार के लोग ही कर रहे माहौल खराब: जयराम ठाकुर

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, भाजपा ने इसे लेकर सूक्खु सरकार पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के बड़े-बड़े दावे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों द्वारा किए गए कि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन 6 महीने में ही सरकार की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आ गई है और उनके दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है.

'13 फीसदी ही आई एक्साइज': प्रदेश सरकार की आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रियों द्वारा काफी बयान दिए गए और कहा गया कि नई आबकारी नीति से प्रदेश में 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की गई है, लेकिन अभी जो आंकड़े सामने आए हैं. उसमें 13 फीसदी ही एक्साइज आई ना कि नई पॉलिसी के चलते बढ़ोतरी हुई है. पूर्व सरकार के दौरान भी एक्साइज में आय में बढ़ोतरी हुई थी, जबकि उस समय कोरोना के चलते 10 महीने तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहे.

'कांग्रेस सरकार झूठ बोल कर लोगों को कर रही गुमराह': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठ बोल कर लोगो को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि नई आबकारी नीति से प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक हो रही है. लेकिन इसकी पोल खुल गई है और आबकारी विभाग की रिपोर्ट में हो ये खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि हिसार से प्रदेश सरकार हकीकत को ना छुपाया करें और झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह ना करें.

ये भी पढ़ें: Himachal Law and Order: 6 महीने में 40 मर्डर, सरकार के लोग ही कर रहे माहौल खराब: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.