शिमला: कोरोना महामारी को लेकर हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोग कामकाज के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. शहर में सुलभ शौचालयों का भी इस दौरान कामकाज ठप्प पड़ा है. यहां काम करने वाले लोगों की मदद के लिए प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना आगे आये हैं और शहर के सुलभ शौचालयों में काम कर रहे लोगों को नगर निगम के माध्यम से राशन मुहैया करवाया है.
शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त ओर संयुक्त आयुक्त ने लिफ्ट पर्किंग में शहर के 50 के करीब शौचालय कर्मियों को राशन वितरित किया. नगर निगम के सयुंक्त आयुक्त अजित भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम ने अपने सफाई कर्मियों को पहले ही एक माह का राशन वितरित कर चुका है और शहर के सुलभ कर्मी निगम के कर्मी नहीं है, लेकिन कर्फ्यू के चलते इन कर्मियों का कामकाज भी ठप्प हो गया है. ऐसे में सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इस कर्मियों को राशन देने की बात कही और आज सभी कर्मियो को राशन वितरित किया गया है.
अजित भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम अपने सफाई कर्मियों को एक माह का एडवांस में वेतन के साथ राशन दिया है और लोग भी इन कर्मियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.